- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- पाकिस्तान ने कहा था भारत का S-400 तबाह, पीएम मोदी ने तस्वीर के ज़रिए दिखाया सच
पाकिस्तान ने कहा था भारत का S-400 तबाह, पीएम मोदी ने तस्वीर के ज़रिए दिखाया सच
JAGRAN DESK

भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान पाकिस्तान द्वारा फैलाया गया एक और झूठ दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को हमले में तबाह कर दिया है। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर ने इस दावे की सरेआम पोल खोल दी है।
तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी एक S-400 सिस्टम के सामने खड़े हैं, जो न केवल पूरी तरह सुरक्षित दिखाई दे रहा है, बल्कि ऑपरेशनल स्थिति में भी है। यह तस्वीर उस झूठे प्रचार का करारा जवाब बन गई है, जिसे पाकिस्तान ने दुनिया के सामने पेश किया था।
क्या था पाकिस्तान का दावा?
पाकिस्तानी मीडिया और सेना के प्रवक्ताओं ने कुछ दिन पहले बयान जारी किया था कि उनके JF-17 लड़ाकू विमानों ने भारत के आदमपुर स्थित S-400 सिस्टम को मिसाइल हमले में नष्ट कर दिया है। इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी शोर मचाया गया।
लेकिन भारतीय सेना ने उस समय ही इसे सिरे से खारिज कर दिया था। और अब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साझा की गई तस्वीर ने इस झूठ पर मोहर लगा दी है कि पाकिस्तान का दावा पूरी तरह फर्जी और दुष्प्रचार का हिस्सा था।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बौखलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान के इस झूठ का संदर्भ उस समय से जुड़ा है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। यह एक संयुक्त सैन्य अभियान था जिसमें थल, वायु और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। यह ऑपरेशन, विशेष रूप से पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया।
तीनों सेनाओं के तालमेल और रणनीति ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसकी बौखलाहट में उसने यह झूठ फैलाया कि भारत का S-400 सिस्टम नष्ट कर दिया गया।
CDS की भूमिका और भारत की सैन्य ताकत
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पीछे सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की भूमिका का, जिसने तीनों सेनाओं को एक सूत्र में बाँध कर तेज़ और निर्णायक प्रतिक्रिया संभव बनाई। विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम इस ऑपरेशन का अहम हिस्सा था, जिसने दुश्मन की हर चाल को नाकाम किया।