- Hindi News
- बिजनेस
- सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 81,857 पर बंद, निफ्टी भी 126 अंक उछला
सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 81,857 पर बंद, निफ्टी भी 126 अंक उछला
बिजनेस न्यूज
मेटल सेक्टर में 3% की जोरदार तेजी, PSU और प्राइवेट बैंक भी मजबूत; वैश्विक बाजारों में तेजी का असर
भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 81,857 के स्तर पर और निफ्टी 126 अंक बढ़कर 25,175 पर बंद हुआ। विशेष रूप से मेटल सेक्टर में सबसे अधिक 3% की तेजी रही। PSU और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में भी 1% से अधिक उछाल देखने को मिला।
सेंसेक्स 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जबकि 12 शेयर गिरावट में रहे। एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में 5% तक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 3% तक कमजोर हुए।
वैश्विक बाजार का असर
एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख देखा गया। कोरिया का कोस्पी 2.73% बढ़कर 5,084 पर बंद हुआ, जापान का निक्केई 0.85% चढ़कर 53,333 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.35% बढ़कर 27,126 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18% की मामूली बढ़त के साथ 4,139 पर रहा। अमेरिकी बाजारों में 26 जनवरी को डाउ जोन्स 0.64% बढ़कर 49,412, नैस्डेक 0.43% और S&P 500 0.50% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
विदेशी और घरेलू निवेश का संतुलन
23 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,191 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगभग समान राशि यानी 3,173 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने 79,620 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार को स्थिर रखा था।
पिछले दिन की गिरावट
शुक्रवार, 23 जनवरी को सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 81,538 पर और निफ्टी 241 अंक गिरकर 25,048 पर बंद हुआ था। आज की तेजी ने निवेशकों के बीच भरोसा बहाल किया है और बाजार को सकारात्मक दिशा दी।
विशेषज्ञों का मानना है कि आज की तेजी में वैश्विक बाजारों की मजबूती और मेटल सेक्टर में सुधार प्रमुख कारण रहे। PSU और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों की उछाल से निवेशकों का रुझान बढ़ा। वहीं, विदेशी निवेशकों की बिक्री के बावजूद घरेलू निवेशकों की खरीद ने बाजार को संतुलित रखा।
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों की सकारात्मक लहर और घरेलू आर्थिक संकेतकों के मजबूत होने से आने वाले दिनों में भारतीय शेयर बाजार में और तेजी बनी रह सकती है। निवेशकों को मेटल, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।
--------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
