इंदौर जल संकट पर यूथ कांग्रेस की ‘जन अधिकार यात्रा’ कल से: दूषित पानी से मौतों पर सरकार को घेरा, मुआवजे की मांग तेज

भोपाल (म.प्र.)

On

युवा कांग्रेस का आरोप—पानी से हुई मौतें हादसा नहीं, प्रशासनिक लापरवाही; मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग

इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों और सैकड़ों लोगों के बीमार पड़ने के मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 28 जनवरी से इंदौर में ‘जन अधिकार न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी। यह पदयात्रा जल संकट, प्रशासनिक लापरवाही और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आयोजित की जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया ने कहा कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई मौतें किसी दुर्घटना का नतीजा नहीं, बल्कि “प्रशासनिक विफलता और सरकारी लापरवाही” का परिणाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस पूरे मामले में सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है।

यश घनघोरिया के अनुसार, सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते। उन्होंने दावा किया कि अब भी हजारों लोग प्रभावित हैं और 200 से 250 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। इसके बावजूद न तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हुई और न ही पीड़ित परिवारों को पर्याप्त राहत दी गई।

मुआवजे और जवाबदेही की मांग

युवा कांग्रेस ने मांग की है कि दूषित पानी से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। साथ ही, जल आपूर्ति व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

घनघोरिया ने याद दिलाया कि 2 जनवरी को यूथ कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम का घेराव किया था, लेकिन उसके बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हाल ही में महू में भी इसी तरह की घटना सामने आई, जहां दूषित पानी से कई लोग बीमार पड़े और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

नेताओं के बयानों पर नाराजगी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा कांग्रेस ने मंत्रियों और महापौर के बयानों पर भी आपत्ति जताई। घनघोरिया ने कहा कि पीड़ितों को लेकर इस्तेमाल की गई भाषा न केवल असंवेदनशील है, बल्कि जनता की भावनाओं का अपमान भी है। उनका कहना था कि लोकतंत्र में इस तरह के बयान स्वीकार्य नहीं हैं और सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करते हैं।

युवा कांग्रेस ने घोषणा की कि 28 जनवरी से 5 फरवरी तक ‘जन अधिकार न्याय पदयात्रा’ निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत इंदौर की नौ विधानसभा क्षेत्रों से होगी। यात्रा का शुभारंभ माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया जाएगा। पार्टी का कहना है कि इस यात्रा में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे।

युवा कांग्रेस का दावा है कि यह पदयात्रा केवल विरोध नहीं, बल्कि प्रभावित नागरिकों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।

----------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर: निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर तेज़ शिफ्ट

टाप न्यूज

सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर: निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर तेज़ शिफ्ट

वैश्विक तनाव, रुपये की कमजोरी और बढ़ती औद्योगिक मांग से कीमती धातुओं में ऐतिहासिक उछाल
बिजनेस 
सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर: निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर तेज़ शिफ्ट

भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का असर: मर्सिडीज-BMW जैसी इम्पोर्टेड कारें होंगी सस्ती

यूरोपीय कारों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 110% से घटकर 10%, सालाना 2.5 लाख गाड़ियों पर लागू होगा लाभ
बिजनेस 
भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का असर: मर्सिडीज-BMW जैसी इम्पोर्टेड कारें होंगी सस्ती

स्टेबलकॉइन : नई वैश्विक वित्तीय संरचना के संकेत

बड़े बैंक, भुगतान नेटवर्क और नियामक संस्थाओं की भागीदारी से मुख्यधारा में पहुंची डिजिटल मुद्रा तकनीक
देश विदेश 
स्टेबलकॉइन : नई वैश्विक वित्तीय संरचना के संकेत

मेकअप के आसान ट्रिक्स: रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल में स्टाइल और फ्रेशनस बढ़ाने के तरीके

मेकअप केवल सुंदरता बढ़ाने का साधन नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को निखारने का तरीका भी है। आसान...
लाइफ स्टाइल 
मेकअप के आसान ट्रिक्स: रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल में स्टाइल और फ्रेशनस बढ़ाने के तरीके

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.