- Hindi News
- बिजनेस
- श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी लिमिटेड ने ₹85 करोड़ के IPO का ऐलान: विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए जुटाएगी फंड...
श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी लिमिटेड ने ₹85 करोड़ के IPO का ऐलान: विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए जुटाएगी फंड
Jagran Desk
7 नवंबर तक खुला रहेगा पब्लिक इश्यू; NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की तैयारी, कंपनी का लक्ष्य उत्पादन क्षमता और ग्लोबल उपस्थिति बढ़ाना
देश की अग्रणी एग्रो-प्रोसेसिंग और एफएमसीजी कंपनी श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी लिमिटेड ने अपने ₹85 करोड़ के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की घोषणा की है। यह इश्यू NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर खुला है और 7 नवंबर 2025 तक निवेशक इसमें बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस फंड का उपयोग प्लांट विस्तार, मशीनरी और कोल्ड स्टोरेज की स्थापना, ऊर्जा दक्षता और कार्यशील पूंजी के लिए करने जा रही है।
₹85 करोड़ के फंड से मजबूत होगी उत्पादन क्षमता
कंपनी ने अपने IPO के तहत 68 लाख इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है। श्रीजी ग्लोबल का उद्देश्य इस सार्वजनिक निर्गम के जरिये अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को गति देना है। राजकोट स्थित यह कंपनी हाल के वर्षों में तेजी से एक ट्रेडिंग यूनिट से एग्रो-प्रोसेसिंग पॉवरहाउस के रूप में विकसित हुई है।
“SHETHJI” ब्रांड से बनी पहचान
2018 में स्थापित श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी लिमिटेड अपने प्रमुख ब्रांड “SHETHJI” के तहत साबुत मसाले, पिसे मसाले, दालें, बीज, अनाज और आटा जैसे उत्पाद तैयार करती है। राजकोट और मोरबी में स्थित इसके दो आधुनिक उत्पादन संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। कंपनी के उत्पाद न केवल भारत में बल्कि 25 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं।
वित्तीय प्रदर्शन में उल्लेखनीय वृद्धि
वित्तीय वर्ष 2022 से 2025 के बीच कंपनी की ऑपरेशनल आय ₹25,781.91 लाख से बढ़कर ₹64,892.12 लाख तक पहुंच गई। अगस्त 2025 तक केवल पांच महीनों में कंपनी ने ₹9.20 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो इसकी परिचालन दक्षता और ब्रांड की मजबूती को दर्शाता है।
प्रति शेयर ₹125 के ऊपरी प्राइस बैंड पर यह इश्यू 12.89 के कम P/E अनुपात पर उपलब्ध है। बाजार विश्लेषक इसे संभावित मल्टीबैगर स्टॉक मानते हैं, जो मजबूत फंडामेंटल्स और निरंतर आय वृद्धि पर आधारित है।
जुटाए गए फंड का उपयोग
कंपनी की योजना IPO से प्राप्त राशि को निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करने की है:
-
नए उत्पादन परिसर का अधिग्रहण और प्लांट विस्तार
-
आधुनिक कोल्ड स्टोरेज व मशीनरी की स्थापना
-
1000 KWP रूफटॉप सोलर पावर सिस्टम से ऊर्जा दक्षता बढ़ाना
-
कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करना
कंपनी प्रवक्ता के अनुसार, “इस पहल से उत्पादन क्षमता और परिचालन दक्षता दोनों में वृद्धि होगी। साथ ही कंपनी अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।”
मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान
मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र तुलसीदास कक्कड़ ने कहा,
“यह IPO श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। एकत्रित पूंजी से हम गुणवत्ता, तकनीक और विस्तार में निवेश कर पाएंगे। यह कदम हमारे शेयरधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन करेगा और वैश्विक बाजारों में हमारी उपस्थिति को और मजबूत बनाएगा।”
कंपनी के निदेशक विवेक तुलसीदास कक्कड़ ने परिचालन इंफ्रास्ट्रक्चर को स्केलेबल बनाने और ब्रांड की आपूर्ति श्रृंखला को वैश्विक मानकों पर लाने में अहम भूमिका निभाई है।
अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
👉 https://shreejifmcg.com/
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
