- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- तनूरा स्वेथा मेनन और सुनील शेट्टी ने लॉन्च किया AgeWell — 40+ आयु वर्ग के लिए भारत का पहला संपूर्ण व...
तनूरा स्वेथा मेनन और सुनील शेट्टी ने लॉन्च किया AgeWell — 40+ आयु वर्ग के लिए भारत का पहला संपूर्ण वेलनेस इकोसिस्टम
Digital Desk
सीरियल उद्यमी तनूरा स्वेथा मेनन ने फिटनेस आइकॉन और वेलनेस मेंटर सुनील शेट्टी के साथ मिलकर AgeWell की शुरुआत की घोषणा की। यह भारत का पहला समग्र वेलनेस इकोसिस्टम है, जिसे विशेष रूप से 40 वर्ष से अधिक आयु वाले वयस्कों के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफ़ॉर्म एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स, हेल्दी एजिंग सॉल्यूशन्स, और एक डिजिटल कम्युनिटी को एकीकृत रूप में प्रस्तुत करता है, जो उम्र के साथ स्वस्थ, सक्रिय और संतुलित जीवन को बढ़ावा देता है।
उद्यमी तनूरा स्वेथा मेनन, शाहिन फर्झीन और मितलाज ने अपने जीवन अनुभवों से प्रेरणा लेकर AgeWell को एक राष्ट्रीय ‘हेल्दी एजींग’ आंदोलन के रूप में विकसित किया है। उनका मानना है कि भारत में उम्र बढ़ने को अक्सर चुनौती की तरह देखा जाता है, जबकि यह जीवन का सशक्त और उत्सवपूर्ण चरण हो सकता है।
AgeWell का विज़न विज्ञान-आधारित न्यूट्रास्यूट्रिकल्स, डिजिटल वेलनेस कम्युनिटी, प्रिवेंटिव हेल्थ केयर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रहने की सुविधाओं को एक साथ जोड़ना है। यह इकोसिस्टम उम्र को कमी नहीं, बल्कि नई ऊर्जा और संतुलन के अवसर के रूप में देखता है।
तनूरा स्वेथा मेनन, जिन्होंने Herbs & Hugs और बच्चों के अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड Zoul & Zera जैसे सफल उपक्रम स्थापित किए हैं, बताती हैं कि 40 की उम्र में आए बदलावों ने उन्हें वेलनेस के वास्तविक अर्थ से परिचित कराया। इसी अनुभव ने AgeWell की नींव रखी—एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जो ‘प्रिवेंशन, कम्युनिटी और क्लैरिटी’ को स्वस्थ जीवनशैली का आधार बनाता है।
AgeWell के ब्रांड एम्बैसडर सुनील शेट्टी कहते हैं, “Aging Well का अर्थ है Living Well।” वे बताते हैं कि AgeWell परंपरा और आधुनिक विज्ञान का समन्वय करते हुए 40+ पीढ़ी को सक्रिय, ऊर्जावान और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने में समर्थ बनाता है। सुनील शेट्टी के अनुसार, इस पहल की सबसे प्रेरक बात यह है कि इसे एक माँ और बेटे ने मिलकर बनाया, जो पीढ़ियों के बीच समझ और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है।

AgeWell इकोसिस्टम में 25 से अधिक विज्ञान-आधारित वेलनेस प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जैसे AgeWell DAWN रेड चावल वाला ब्रेकफ़ास्ट सीरियल, Harmoni वज़न प्रबंधन कैप्सूल, और Aura, Tandem, Eterna जैसी टारगेटेड हेल्दी एजिंग सॉल्यूशन्स। इसके अलावा AgeWell Connect—भारत का पहला 40+ डिजिटल कम्युनिटी प्लेटफ़ॉर्म—टेलीहेल्थ, विशेषज्ञ सत्र, IoT कनेक्टिविटी और हेल्थ ट्रैकिंग जैसी सेवाएँ प्रदान करता है।
AgeWell Living Residences वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रीमियम लॉन्गेविटी-आधारित रहने की सुविधाएँ प्रदान करती हैं, जहाँ 24×7 क्लिनिकल एक्सेस, फिटनेस प्रोग्राम और वेलनेस सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
कंपनी ने कोची, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और मालदीव में फ्लैगशिप स्टूडियो लॉन्च करने की योजना बनाई है। सभी उत्पाद FSSAI और AYUSH मानकों के अनुरूप प्रमाणित होंगे।
