- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ₹59 लाख की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ₹59 लाख की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
RAIPUR, CG

रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से आरोपी प्रताप पात्रा (33) को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 66 से अधिक केस दर्ज हैं।
आरोपी ने पंडरी निवासी विकास लाहोटी को शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ₹59 लाख की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर 24 जून 2024 को धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रताप पात्रा फर्जी कंपनियां बनाकर, बार-बार पता बदलकर और अलग-अलग बैंकों में खाते खोलकर अपने साथियों की मदद से रकम हड़पता था। उसके बैंक खातों में कई राज्यों के साइबर अपराध से जुड़े मामलों में रिपोर्ट दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है और उसके नेटवर्क की आगे जांच जारी है।