- Hindi News
- बालीवुड
- गौरव खन्ना पर ‘3 महीने की स्क्रिप्ट’ का आरोप! फरहाना भट्ट का बड़ा दावा, मीडिया प्रश्नों पर तान्या मि...
गौरव खन्ना पर ‘3 महीने की स्क्रिप्ट’ का आरोप! फरहाना भट्ट का बड़ा दावा, मीडिया प्रश्नों पर तान्या मित्तल फूट-फूटकर रोईं
Bollywood
कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच चुका है। फिनाले के ठीक पहले घर में बचे छह कंटेस्टेंट्स के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण होता जा रहा है।
लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कई विवादास्पद बयान सामने आए, जिसने घर के अंदर का माहौल और भी गर्म कर दिया। सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे कंटेस्टेंट थे—गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल।
गौरव खन्ना और फरहाना की किचन ड्यूटी पर जंग
एपिसोड की शुरुआत ही फरहाना और गौरव की जोरदार बहस से हुई। फरहाना ने गौरव पर आरोप लगाया कि वे किचन ड्यूटी के दौरान ईगो दिखाते हैं और किसी की सुनते नहीं। बहस के दौरान फरहाना के आरोपों पर गौरव का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कहा,
“जबरदस्ती सुनते रहें क्या? डस्टबिन की तरह मुंह है उसका, कुछ भी बोलती रहती है।”
उनके इस बयान के बाद घर के माहौल में भारी तनाव फैल गया।
गौरव से पूछा गया सबसे निजी सवाल—पत्नी और बच्चा!
मीडिया राउंड में गौरव से एक बेहद निजी सवाल पूछा गया—क्या उन्होंने अपनी पत्नी के ‘मदरहुड न चाहने’ को शो में मुद्दा बनाया ताकि सिम्पैथी मिले?
यह सवाल सुनकर हमेशा शांत दिखने वाले गौरव खन्ना भावुक हो उठे। उन्होंने बेहद नम्रता से कहा—
“मेरी पत्नी को बच्चा नहीं चाहिए, यह उसका फैसला है और मुझे यह पूरी तरह स्वीकार है। मैं वो हर बात मानूंगा जो वह कहेगी। मुझे लगा जैसे मीडिया मेरी पत्नी को टारगेट कर रही थी—जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।”
उनकी बात सुनकर घरवाले भी कुछ देर तक चुप रहे।
फरहाना ने लगाया बड़ा आरोप—‘तुम्हें स्क्रिप्ट मिली है’
मीडिया सेशन खत्म होने के बाद फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने मिलकर गौरव की आलोचना शुरू की। इसी दौरान फरहाना ने चौंकाने वाला आरोप लगाया—
“तुम दिखने के लिए डेस्पेरेट हो गौरव।”
तान्या ने भी सुर मिलाते हुए कहा—
“जिसको 3 महीने की स्क्रिप्ट मिलती है, उसको पता होता है कि गलती नहीं करनी।”
तान्या ने मजाकिया-सख्त लहजे में पूछा—
“हमें भी बताओ, तुम्हारा राइटर कौन है?”
इस बयान ने पूरे शो की पारदर्शिता को लेकर सोशल मीडिया पर भी नई बहस छेड़ दी है।
मीडिया के सवालों के बाद रो पड़ीं तान्या
तान्या मित्तल भी अपने व्यक्तिगत इमेज से जुड़े सवाल सुनकर टूट गईं। मीडिया के आरोपों से आहत होकर वह रोने लगीं। मालती ने उन्हें संभालते हुए कहा कि उनसे ज्यादा सवाल इसलिए पूछे गए क्योंकि वे घर में काफी एंटरटेनिंग रही हैं।
पर तान्या ने नाराज़ होकर कहा—
“अगर मुझे फिर कभी जीके (गौरव) के साथ काम मिला… मैं मना कर दूंगी। ये आदमी फेक है।”
एपिसोड के अंत में अमाल ने अपने गानों से माहौल हल्का करने की कोशिश की, लेकिन मालती द्वारा पुराने मैसेजों का मजाक उड़ाने पर वह भी नाराज होते दिखे।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
