- Hindi News
- बालीवुड
- 18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 6 फिल्में: सोनाक्षी की ‘निकिता रॉय’ से लेकर अहान पांडे के डेब्यू...
18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 6 फिल्में: सोनाक्षी की ‘निकिता रॉय’ से लेकर अहान पांडे के डेब्यू तक
Bollywod

इस शुक्रवार यानी 18 जुलाई को हिंदी और हॉलीवुड सिनेप्रेमियों के लिए एक जबरदस्त सिनेमाई जंग होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 6 फिल्में एक साथ रिलीज होंगी।
इन फिल्मों में थ्रिलर, रोमांस, म्यूजिकल, एनिमेशन और हॉरर—हर स्वाद के लिए कुछ न कुछ मौजूद है।
इस दिन जहां सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘निकिता रॉय’ रिलीज होगी, वहीं अनुपम खेर के निर्देशन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ भी दर्शकों से मुखातिब होगी। इस भिड़ंत में एक स्टारकिड अहान पांडे भी अपनी पहली फिल्म ‘सैय्यारा’ के ज़रिए इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।
इन 6 फिल्मों से सजेगा 18 जुलाई का शुक्रवार
निकिता रॉय
सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन रामपाल की इस सस्पेंस-ड्रामा फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। पहले यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर आएगी।
तन्वी द ग्रेट
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी यह इमोशनल ड्रामा फिल्म ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी जैसे सीनियर कलाकार नजर आएंगे। तन्वी का किरदार निभा रही हैं शुभांगी दत्त।
मर्डरबाद
डायरेक्टर अर्नब चटर्जी की थ्रिलर फिल्म ‘मर्डरबाद’ में नकुल देव, कनिका कपूर और शारिब हाशमी जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसका ट्रेलर पहले ही सस्पेंस से भरा रहा है और दर्शकों को इसमें एक ट्विस्टेड क्राइम ड्रामा की उम्मीद है।
सैय्यारा
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जो उनकी पुरानी हिट 'आशिकी 2' की याद दिलाती है। खास बात यह है कि इसमें चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। उनके अपोजिट अनीत पड्डा दिखाई देंगी।
स्मर्फ्स
यह म्यूजिकल-कॉमेडी एनिमेटेड फिल्म बच्चों और परिवार के लिए मनोरंजन से भरपूर है। ‘स्मर्फ्स’ में रिहाना और हेनरी जैकमैन ने वॉयस ओवर दिया है। इसे क्रिस मिलर ने निर्देशित किया है।
आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर
हॉरर-सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को जेनिफर केटिन रॉबिन्सन ने डायरेक्ट किया है। लीड रोल में हैं निकोलस अलेक्जेंडर चावेज और मैडलिन क्लाइन। यह फिल्म डर और रोमांच के शौकीनों के लिए खास है।