- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- खारून नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
खारून नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
Durg, cg
.jpg)
अमलेश्वर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया जब खारून नदी में नहाने गए छह किशोरों में से दो गहरे पानी में डूब गए।
गुरुवार सुबह एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने एक नाबालिग का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरा किशोर अब भी लापता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बजरंग नगर वार्ड क्रमांक 37 निवासी आशीष सरोज (16 वर्ष), पिता पंकज सरोज के रूप में की गई है। वह अपने पांच दोस्तों के साथ ग्राम जमराव से खारून नदी में नहाने आया था। नहाने के दौरान नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और आशीष अपने साथी यशवंत हरपाल (15 वर्ष) के साथ भंवर में फंस गया।
घटना के समय दोनों किशोर मदद के लिए छटपटा रहे थे, जिसे देखकर उनके बाकी चार दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि, त्वरित प्रयासों के बावजूद दोनों किशोरों को नहीं बचाया जा सका।
रातभर चला SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम रातभर मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाती रही। गुरुवार सुबह डीप डाइविंग विशेषज्ञ इंद्रपाल यादव और राजकुमार यादव की टीम ने दो घंटे की खोज के बाद आशीष का शव बरामद किया। शव को सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल यशवंत हरपाल की तलाश जारी है और SDRF के गोताखोर लगातार प्रयासरत हैं। वहीं, घटना के बाद गांव और मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।