- Hindi News
- बिजनेस
- सोने के आयात ने बढ़ाया भारत का चालू खाता घाटा, Q2 में 12.3 अरब डॉलर का नुकसान
सोने के आयात ने बढ़ाया भारत का चालू खाता घाटा, Q2 में 12.3 अरब डॉलर का नुकसान
Business
वस्तुओं के निर्यात में गिरावट और विदेशी निवेश में कमी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर डाला दबाव
भारत का चालू खाता घाटा (CAD) वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 12.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो GDP का 1.3% है। यह पिछली तिमाही के 0.3% की तुलना में चार गुना अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, सोने के आयात में तेज बढ़ोतरी और वस्तुओं के निर्यात में कमी मुख्य कारण हैं।
व्यापार घाटा बढ़ने का कारण
क्रिसिल और आईसीआईसीआई बैंक रिसर्च के अनुसार, Q2 में सोने का आयात 150% बढ़कर 19 अरब डॉलर हो गया। वहीं, अमेरिका सहित अन्य देशों के उच्च टैरिफ ने निर्यात को प्रभावित किया। कुल मिलाकर वस्तुओं का निर्यात 109 अरब डॉलर और आयात 197 अरब डॉलर रहा।
सेवाओं और रेमिटेंस ने राहत दी
IT और बिजनेस सेवाओं का निर्यात मजबूत रहा। क्रिसिल के आंकड़ों के अनुसार, सेवाओं से आय 101.6 अरब डॉलर रही, जो साल-दर-साल 14% अधिक है। विदेशों से भेजे गए पैसे (remittances) 36-39 अरब डॉलर बढ़कर घाटे के प्रभाव को कम करने में मददगार रहे।
विदेशी निवेश और पूंजी खाता
पूंजी खाते का अधिशेष केवल 0.6 अरब डॉलर रहा। एमके ग्लोबल के अनुसार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) दोनों में कमी आई। पोर्टफोलियो निवेशकों ने पैसा निकाला और FDI में भी धीमी वृद्धि देखी गई।
भुगतान संतुलन पर असर
वित्तीय प्रवाह कमजोर होने से बैलेंस ऑफ पेमेंट 11 अरब डॉलर के घाटे में गया। इस दौरान RBI के विदेशी मुद्रा भंडार में 10.9 अरब डॉलर की कमी आई।
आगे की स्थिति
एमके ग्लोबल ने CAD का अनुमान 1.4% तक बढ़ाया है। सोने के आयात और निर्यात में नकारात्मक वृद्धि घाटे को और बढ़ा सकती है। रुपया कमजोर रहने की संभावना है और USD/INR 88-91 के दायरे में कारोबार कर सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितताएं और उच्च टैरिफ आने वाली तिमाहियों में बाहरी संतुलन पर दबाव बनाए रखेंगे।
जानिए CAD, पूंजी खाता और भुगतान संतुलन
चालू खाता घाटा तब होता है जब किसी देश का आयात, निर्यात से अधिक हो। पूंजी खाता विदेशी निवेश को दर्शाता है, और भुगतान संतुलन देश के अंतरराष्ट्रीय लेन-देन का रिकॉर्ड है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
