- Hindi News
- बिजनेस
- FIIB ग्लोबल टॉप 6% में शामिल: AACSB ने दी मान्यता, दिल्ली के प्रमुख बी-स्कूल की ऐतिहासिक उपलब्धि
FIIB ग्लोबल टॉप 6% में शामिल: AACSB ने दी मान्यता, दिल्ली के प्रमुख बी-स्कूल की ऐतिहासिक उपलब्धि
Business
भारत के शीर्ष 1% में पहुंचा FIIB; AACSB प्रेसिडेंट ने दिल्ली कैंपस में सौंपा एक्रिडिटेशन प्लाक, तीन दशक की उत्कृष्टता यात्रा को मिली वैश्विक स्वीकृति
Fortune Institute of International Business (FIIB), नई दिल्ली को AACSB इंटरनेशनल का प्रतिष्ठित एक्रिडिटेशन प्रदान किया गया है, जिससे संस्थान दुनिया के शीर्ष 6% बिज़नेस स्कूलों की श्रेणी में शामिल हो गया है। यह उपलब्धि FIIB को भारत के चुनिंदा 1% उत्कृष्ट बी-स्कूल्स में स्थान दिलाती है। वैश्विक स्तर पर केवल 1,050 से अधिक संस्थान ही AACSB-मान्यता प्राप्त हैं और भारत में यह संख्या मात्र 27 है, जो इस मान्यता के महत्व को और मजबूत करती है।
कार्यक्रम में मिला आधिकारिक एक्रिडिटेशन
एक्रिडिटेशन अवार्ड सेरेमनी बुधवार को FIIB कैंपस में आयोजित की गई। AACSB इंटरनेशनल की प्रेसिडेंट एवं सीईओ डॉ. लिली बी ने स्वयं FIIB की नेतृत्व टीम को आधिकारिक प्लाक सौंपा। यह अवसर संस्थान की 30 वर्षों की ग्लोबल उत्कृष्टता यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव रहा। समारोह की शुरुआत पारंपरिक स्वागत से हुई, जिसमें FIIB की शीर्ष नेतृत्व टीम, फैकल्टी और छात्र प्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
संस्थान की प्रतिक्रिया और उपलब्धि का महत्व
FIIB की सीईओ, डॉ. राधिका श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि संस्था की “भविष्य-उन्मुख और सतत सीखने” की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “AACSB एक्रिडिटेशन FIIB 2030 मिशन का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमें जिम्मेदार, नवाचारी और वैश्विक प्रभाव वाले बिज़नेस लीडर्स तैयार करने के संकल्प को और मजबूत करती है।”
AACSB की प्रेसिडेंट डॉ. लिली बी ने कहा कि यह मान्यता FIIB की शिक्षा, शोध और उद्योग सहयोग में उच्च मानकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने इसे "स्थानीय और वैश्विक स्तर पर प्रभाव बढ़ाने" वाला कदम बताया।
कार्यक्रम में डॉ. ज्यॉफ पेरी (एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, AACSB) और श्री प्रभात दास (रीजनल हेड, साउथ एशिया) भी मौजूद रहे, जिन्होंने FIIB को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी।
पैनल चर्चा में उभरी समावेशन और प्रभाव की थीम
समारोह के दौरान “The FIIB Collective – Stories of Impact and Inclusion” विषय पर एक पैनल चर्चा भी हुई। इसका संचालन वाटरब्रिज वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर श्री मनीष खेतरपाल ने किया। इसमें संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन (Girl Up India) की कंट्री डायरेक्टर सुश्री अदिति अरोरा, Digii के संस्थापक श्री हेमंत साहल, Oracle की टेक क्लाउड डायरेक्टर और FIIB की पूर्व छात्रा सुश्री पत्रलेखा मोहंती, तथा FIIB की डीन – रिसर्च एवं आउटरीच, डॉ. कोकिल जैन शामिल रहीं।
AACSB मान्यता क्यों महत्वपूर्ण
1916 में स्थापित AACSB दुनिया का सबसे सम्मानित बिज़नेस शिक्षा मान्यता प्रदाता है। इसे गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है, जो दर्शाता है कि संबंधित बी-स्कूल शिक्षण गुणवत्ता, शोध प्रभाव, नैतिक नेतृत्व और उद्योग–समाज के साथ वास्तविक जुड़ाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए यह मान्यता 60 से अधिक देशों में उनकी डिग्री की स्वीकार्यता और रोजगार अवसरों को बढ़ाती है। उद्योग और भर्तीकर्ताओं के लिए यह भरोसा देती है कि FIIB वैश्विक अर्थव्यवस्था की जरूरतों के अनुरूप सक्षम लीडर्स तैयार कर रहा है।
FIIB का प्रोफ़ाइल
नई दिल्ली स्थित FIIB एक उद्देश्य-प्रधान और वैश्विक दृष्टि वाला बिज़नेस स्कूल है। संस्थान को 2023–25 के लिए ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ और 2025 में ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क फॉर वीमेन’ की मान्यता मिली है। यह स्थिरता, समावेशन और अंतरराष्ट्रीय सहयोगों पर केंद्रित पहलों के लिए जाना जाता है। FIIB संयुक्त राष्ट्र के SDGs के अनुरूप कार्य करता है और Positive Impact Rating 2025 में लेवल 4 (Transforming) रेटिंग प्राप्त कर चुका है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
