मारुति सुजुकी का Q3 मुनाफा 4% बढ़ा, रेवेन्यू 49,891 करोड़; अक्टूबर-दिसंबर में 6.67 लाख कारों की बिक्री

बिजनेस न्यूज

On

घरेलू मांग और बिक्री में मजबूती से कंपनी का प्रदर्शन बेहतर, हालांकि शेयर बाजार में हल्की गिरावट दर्ज

मुंबई।देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मजबूत कारोबारी प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने इस अवधि में 4% की बढ़त के साथ ₹3,794 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है। वहीं, कुल रेवेन्यू 29% बढ़कर ₹49,891 करोड़ रहा। तिमाही नतीजे गुरुवार को जारी किए गए।

कंपनी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल वाहन बिक्री 6.67 लाख यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 18% अधिक है। बेहतर बिक्री, स्थिर मांग और उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता के चलते कंपनी की आय और मुनाफे में इजाफा हुआ।

कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन
मारुति सुजुकी ने बताया कि इस तिमाही में उत्पादों और सेवाओं की बिक्री से ₹49,891 करोड़ का राजस्व हासिल हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹38,752 करोड़ था। खर्चों—जैसे कच्चा माल, वेतन और टैक्स—को घटाने के बाद कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹3,794 करोड़ रहा। पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को ₹3,659 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

बिक्री में घरेलू बाजार का योगदान
तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री में घरेलू बाजार की भूमिका अहम रही। मारुति सुजुकी ने भारत में 5,64,669 गाड़ियां बेचीं, जो सालाना आधार पर करीब 20.9% की बढ़ोतरी दर्शाती है। वहीं, 1,03,100 यूनिट का निर्यात किया गया, जिसमें 3.9% की वृद्धि दर्ज हुई। कुल मिलाकर, कंपनी की ओवरऑल सेल्स ग्रोथ 18% रही।

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया
तिमाही नतीजों के बाद शेयर बाजार में मारुति सुजुकी के शेयर में हल्का दबाव देखा गया। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.93% गिरकर ₹14,951 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, दीर्घकालिक नजरिए से शेयर का प्रदर्शन मजबूत रहा है। पिछले छह महीनों में शेयर ने करीब 21% रिटर्न दिया है, जबकि बीते एक साल में इसमें 23% की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप लगभग ₹4.7 लाख करोड़ है।

मारुति सुजुकी इंडिया की स्थापना 1981 में हुई थी और 1982 में जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में इसका गठन हुआ। 1983 में लॉन्च हुई मारुति 800 ने भारतीय मध्यम वर्ग को कार स्वामित्व का सपना साकार किया। बीते चार दशकों में कंपनी देश में करीब 3 करोड़ वाहन बेच चुकी है।

विश्लेषकों का मानना है कि घरेलू बाजार में स्थिर मांग, नए मॉडल और निर्यात पर फोकस से आने वाली तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन संतुलित रह सकता है। हालांकि, इनपुट लागत और बाजार प्रतिस्पर्धा जैसे कारक भविष्य की रणनीति के लिए अहम रहेंगे।

--------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

इकोनॉमिक सर्वे से पहले पीएम मोदी का संदेश: ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ से ही 2047 का विकसित भारत

टाप न्यूज

इकोनॉमिक सर्वे से पहले पीएम मोदी का संदेश: ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ से ही 2047 का विकसित भारत

यूरोपियन यूनियन का बाजार खुलने से भारतीय मैन्युफैक्चरिंग को बड़ा मौका, क्वालिटी पर जोर देने की अपील
देश विदेश 
इकोनॉमिक सर्वे से पहले पीएम मोदी का संदेश: ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ से ही 2047 का विकसित भारत

अमेरिकी विदेश मंत्री ने मादुरो गिरफ्तारी को रणनीतिक कार्रवाई बताया, कहा- एक्ट ऑफ वॉर नहीं

सीनेट सुनवाई में रूबियो ने वेनेजुएला में गृह युद्ध रोकने और तेल उद्योग स्थिर करने को बताया प्राथमिक उद्देश्य
देश विदेश 
अमेरिकी विदेश मंत्री ने मादुरो गिरफ्तारी को रणनीतिक कार्रवाई बताया, कहा- एक्ट ऑफ वॉर नहीं

सत्यकथा : ईरानी डेरे का डॉन राजू ईरानी गिरफ्तार, दो दशक से फैले अपराध नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा

ठगी, लूट और जमीन कब्जाने के दर्जनों मामलों में वांटेड रहमान डकैत सूरत से पकड़ा गया, कई राज्यों की पुलिस...
सत्यकथा 
सत्यकथा :  ईरानी डेरे का डॉन राजू ईरानी गिरफ्तार, दो दशक से फैले अपराध नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा

सरगुजा से रायपुर तक कोहरे की चादर, प्रदेश में फिर बढ़ेगी ठंड

अगले तीन दिनों में गिरेगा न्यूनतम तापमान, उत्तरी छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़  रायपुर 
सरगुजा से रायपुर तक कोहरे की चादर, प्रदेश में फिर बढ़ेगी ठंड

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.