सेंसेक्स 487 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,342 पर बंद: ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे अधिक तेजी

बिजनेस न्यूज

On

घरेलू बाजार में तेजी, विदेशी निवेशकों की बिक्री के बीच DIIs ने खरीदी से संतुलन

मुंबई: आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 487 अंक उछलकर 82,344 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 167 अंक बढ़कर 25,342 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबारी विवरण

दिन के दौरान सेंसेक्स ने अपने हाई स्तर 82,503 तक छूए, जबकि निफ्टी ने 25,372 का उच्चतम स्तर दर्ज किया। हालांकि, कारोबार के अंत तक सेंसेक्स अपने डे हाई से लगभग 650 अंक और निफ्टी 185 अंक नीचे आ गया।

ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे अधिक 3.4% की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, सरकारी और प्राइवेट बैंक, और रियल्टी सेक्टर में 2.5% तक की बढ़त रही।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़े, जबकि 8 शेयरों में गिरावट आई। BEL, जोमैटो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 9% तक तेजी देखी गई। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और सन फार्मा के शेयर 4% तक नीचे आए।

वैश्विक बाजार का प्रभाव

एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख रहा।

  • कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.69% बढ़कर 5,170 पर बंद हुआ।

  • जापान का निक्केई 0.047% बढ़कर 53,358 पर बंद हुआ।

  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 2.58% चढ़कर 27,826 पर और शंघाई कंपोजिट 0.27% बढ़कर 4,151 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों में 27 जनवरी को मिश्रित रुख रहा। डाउ जोन्स 0.83% गिरकर 49,003 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक 0.91% और S&P 500 0.41% बढ़कर बंद हुए।

निवेशकों की गतिविधियां

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 27 जनवरी को 3,068 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 8,999 करोड़ के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने ₹79,620 करोड़ की खरीदारी से बाजार को स्थिर रखा।

पिछला कारोबार

27 जनवरी को सेंसेक्स 319 अंक बढ़कर 81,857 पर और निफ्टी 126 अंक उछलकर 25,175 पर बंद हुआ। मेटल सेक्टर में 3% तक तेजी रही, जबकि PSU और प्राइवेट बैंक सेक्टर में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज हुई। एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स और टेक महिंद्रा के शेयर 5% तक चढ़े, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक में 3% तक गिरावट रही।

विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू निवेशकों की सक्रिय खरीदारी और सेक्टरल लीडर कंपनियों में मजबूती ने बाजार को समर्थन दिया। ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो सेक्टर में तेजी से निवेशकों का उत्साह दिखा।

------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 
 
 

खबरें और भी हैं

मदरसों में गीता पढ़ाने के प्रस्ताव पर सियासत तेज: विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थन, बोले—उर्दू पढ़ाई जा सकती है तो गीता से परहेज क्यों?

टाप न्यूज

मदरसों में गीता पढ़ाने के प्रस्ताव पर सियासत तेज: विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थन, बोले—उर्दू पढ़ाई जा सकती है तो गीता से परहेज क्यों?

मध्यप्रदेश में नैतिक शिक्षा को लेकर नई बहस, विधायक ने गीता को जीवन-दर्शन बताया, कहा—यह किसी एक धर्म की नहीं,...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
मदरसों में गीता पढ़ाने के प्रस्ताव पर सियासत तेज: विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थन, बोले—उर्दू पढ़ाई जा सकती है तो गीता से परहेज क्यों?

बेहतर शिक्षा से मजबूत हो रहा बच्चों का भविष्य: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रदेश में 369 नए सांदीपनि विद्यालय शुरू, 8.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए स्थायी व्यवस्थाएं सुनिश्चित
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
बेहतर शिक्षा से मजबूत हो रहा बच्चों का भविष्य: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

बजट 2026: रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए उम्मीदें

तरुण भाटिया उपाध्यक्ष और अध्यक्ष-ग्लोबल, एनएआर इंडिया
देश विदेश 
बजट 2026: रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए उम्मीदें

कोरबा के उमरेली गांव में शराब दुकान को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने जड़ा ताला

नए पंचायत भवन में दुकान संचालन का विरोध, आबकारी विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में तुड़वाया ताला
छत्तीसगढ़ 
कोरबा के उमरेली गांव में शराब दुकान को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने जड़ा ताला

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.