- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- प्रोसेस्ड फूड से सेहत को बड़ा खतरा: स्वाद की आदत बन रही बीमारियों की वजह
प्रोसेस्ड फूड से सेहत को बड़ा खतरा: स्वाद की आदत बन रही बीमारियों की वजह
लाइफस्टाइल न्यूज
पैक्ड और रेडी-टू-ईट खाने की बढ़ती खपत शरीर को धीरे-धीरे अंदर से कमजोर कर रही है, विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं।
तेजी से बदलती जीवनशैली और समय की कमी के कारण प्रोसेस्ड फूड लोगों की थाली में तेजी से जगह बना रहा है। चिप्स, इंस्टेंट नूडल्स, पैकेज्ड स्नैक्स, मीठे पेय और रेडी-टू-ईट फूड आज हर उम्र के लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इन खाद्य पदार्थों का लगातार सेवन शरीर के लिए गंभीर नुकसानदेह साबित हो सकता है।
प्रोसेस्ड फूड में आमतौर पर अधिक मात्रा में नमक, चीनी, अस्वस्थ फैट और प्रिजर्वेटिव्स पाए जाते हैं। ये तत्व स्वाद को तो बढ़ाते हैं, लेकिन शरीर के पोषण संतुलन को बिगाड़ देते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक ऐसे भोजन का सेवन करने से मोटापा तेजी से बढ़ता है, जो आगे चलकर डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की वजह बनता है।
हृदय रोगों के बढ़ते मामलों के पीछे भी प्रोसेस्ड फूड को एक बड़ी वजह माना जा रहा है। इनमें मौजूद ट्रांस फैट और अतिरिक्त सोडियम धमनियों में रुकावट पैदा कर सकता है। इससे दिल पर दबाव बढ़ता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। खास बात यह है कि कम उम्र के लोगों में भी अब ये समस्याएं देखी जा रही हैं।
पाचन तंत्र पर प्रोसेस्ड फूड का असर भी चिंताजनक है। फाइबर की कमी के कारण कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। इसके अलावा, आंतों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है।
बच्चों और किशोरों में प्रोसेस्ड फूड का ज्यादा सेवन मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसे खाद्य पदार्थों में जरूरी विटामिन और मिनरल्स कम होते हैं, जिससे पोषण की कमी हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप थकान, एकाग्रता की कमी और कमजोर इम्युनिटी जैसी समस्याएं सामने आती हैं।
मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रोसेस्ड फूड का असर देखा गया है। हाल के अध्ययनों में संकेत मिले हैं कि अत्यधिक पैकेज्ड फूड खाने से तनाव और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। रक्त में शुगर लेवल के अचानक बढ़ने और गिरने से मूड पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि प्रोसेस्ड फूड को पूरी तरह छोड़ना हर किसी के लिए संभव नहीं, लेकिन इसकी मात्रा सीमित करना बेहद जरूरी है। घर का ताजा भोजन, फल, सब्जियां, साबुत अनाज और पर्याप्त पानी शरीर को जरूरी पोषण देता है और बीमारियों से बचाव में मदद करता है।
-----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
