- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- देश की सुरक्षा में सांस्कृतिक समझ और प्रशिक्षण की अहम भूमिका: राज्यपाल मंगुभाई पटेल
देश की सुरक्षा में सांस्कृतिक समझ और प्रशिक्षण की अहम भूमिका: राज्यपाल मंगुभाई पटेल
भोपाल (म.प्र.)
लोकभवन में सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स से संवाद, राष्ट्रहित में संवेदनशील नेतृत्व पर दिया जोर
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स से आह्वान किया है कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त सांस्कृतिक अनुभवों, अनुशासन और व्यावसायिक दक्षताओं का उपयोग देशहित में करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केवल प्रशासनिक अधिकारी तैयार करने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह ऐसे राष्ट्र-प्रहरी गढ़ता है जो जिम्मेदार, संवेदनशील और सजग हों।
राज्यपाल गुरुवार को राजधानी भोपाल स्थित लोकभवन के बैंक्वेट हॉल में आयोजित सौजन्य भेंट कार्यक्रम में एसएसबी अकादमी भोपाल के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी सहित अकादमी एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए अधिकारी एक-दूसरे की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक विविधताओं को समझते हैं। यह अनुभव “विविधता में एकता” की भावना को सुदृढ़ करता है और यही भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की विशिष्टताओं को समझते हुए “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के लक्ष्य को व्यवहार में उतारें।
राज्यपाल ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल में चयन प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए गौरव की बात है। वर्दी केवल एक पहचान नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के विश्वास का प्रतीक होती है। सीमाओं पर तैनात जवानों के त्याग और अनुशासन के कारण ही देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, निष्पक्षता और मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करने वाले अधिकारी ही लंबे समय तक समाज में सम्मान अर्जित करते हैं।
वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य पर बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश आज आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, नक्सलवाद, तस्करी, साइबर अपराध और संगठित असामाजिक गतिविधियों जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में राष्ट्र-प्रहरी के रूप में अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने आधुनिक तकनीक, पेशेवर कौशल और शारीरिक-मानसिक दक्षता को निरंतर विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी निर्दोष के साथ अन्याय न हो और आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभवों से सीखने और अपने ज्ञान को सहकर्मियों के साथ साझा करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान एसएसबी अकादमी भोपाल के निदेशक श्री बी.एस. जायसवाल ने राज्यपाल का स्वागत पौधा भेंट कर किया और प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रशिक्षु अधिकारी सुश्री अनुष्का मनियारा और श्री अनुराग भार्गव ने प्रशिक्षण से जुड़े अनुभव साझा किए। आभार प्रदर्शन कमांडेंट प्रशिक्षण श्रीमती सुवर्णा सजवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन कोर्स डायरेक्टर डिप्टी कमांडेंट श्री रोहित शर्मा ने किया।
यह आयोजन न केवल प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रेरणादायी रहा, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था में नेतृत्व की भूमिका को भी रेखांकित करता है।
-----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
