- Hindi News
- बालीवुड
- ‘द 50’ में करण पटेल की एंट्री पक्की: पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट बने, बोले—नेगेटिविटी और गंदी भाषा बर्दा...
‘द 50’ में करण पटेल की एंट्री पक्की: पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट बने, बोले—नेगेटिविटी और गंदी भाषा बर्दाश्त नहीं
बॉलीवुड न्यूज
नए रियलिटी शो ‘द 50’ का आगाज 1 फरवरी से, करण पटेल ने गेम-बेस्ड फॉर्मेट को बताया चुनौतीपूर्ण, ट्रॉफी जीतने का इरादा साफ।
टेलीविजन दर्शकों के लिए एक नया रियलिटी शो ‘द 50’ जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है और इसके साथ ही शो को पहला बड़ा नाम भी मिल गया है। लोकप्रिय अभिनेता करण पटेल इस शो के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट घोषित किए गए हैं। 1 फरवरी से शुरू हो रहे इस रियलिटी शो को लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई थी, जो अब और बढ़ गई है।
करण पटेल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए शो से जुड़ने की जानकारी साझा की। उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उन्हें शो का आधिकारिक इनविटेशन कार्ड थामे देखा जा सकता है। कार्ड पर शो के प्रीमियर की तारीख के साथ एक खास संदेश लिखा था, जिसने फैंस का ध्यान खींचा। तस्वीरों के साथ करण ने कैप्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा कि इस नए सफर को लेकर उनके मन में उत्साह के साथ कई सवाल भी हैं।
टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय से सक्रिय करण पटेल के लिए यह शो एक नई चुनौती है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब वह इतने लंबे समय तक परिवार और दोस्तों से दूर रहकर किसी रियलिटी फॉर्मेट का हिस्सा बनेंगे। शो के कॉन्सेप्ट और गेम-बेस्ड स्ट्रक्चर ने उन्हें खासा आकर्षित किया। करण का कहना है कि ‘द 50’ सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि रणनीति, प्रतिस्पर्धा और मानसिक मजबूती की भी परीक्षा है।
करण पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि शो के दौरान वह किन बातों से दूरी बनाए रखेंगे। उनके मुताबिक, बेवजह का हंगामा, किसी की छवि खराब करने की कोशिश और आपत्तिजनक भाषा ऐसी चीजें हैं, जिन्हें वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस मंच पर सकारात्मक माहौल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्राथमिकता देंगे। करण का मानना है कि रियलिटी शो का मकसद जिम्मेदारी के साथ मनोरंजन करना होना चाहिए।
इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों और उनके प्रशंसकों ने करण पटेल को इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कई लोगों ने उन्हें शो का मजबूत दावेदार भी बताया है।
वर्क प्रोफाइल की बात करें तो करण पटेल टेलीविजन के सबसे चर्चित और सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है और अपनी बेबाक राय और स्पष्ट व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते हैं। यही वजह है कि दर्शक उन्हें रियलिटी शो में देखने के लिए खासे उत्साहित हैं।‘द 50’ का प्रसारण 1 फरवरी से कलर्स टीवी पर किया जाएगा, जबकि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
