- Hindi News
- देश विदेश
- दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली ( DPSA) 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ' दिल्ली राज्य पैरा प...
दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली ( DPSA) 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ' दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ' 2025–26 का करेगा आयोजन
Digital Desk
दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली (डीपीएसए) 27 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 का आयोजन करने जा रहा है। प्रतियोगिता में तीसरी सीनियर, दूसरी जूनियर और सब-जूनियर श्रेणियों के मुकाबले होंगे।
पैरालंपिक कमेटी ऑफ़ इंडिया से संबद्ध और दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त डीपीएसए इस प्रतियोगिता के ज़रिए शारीरिक दिव्यांगता वाले पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी खेल क्षमता और तकनीक दिखाने का मौका देगा। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्गों की अलग-अलग भार श्रेणियों में मुकाबले होंगे, जिसमें दिल्ली के विभिन्न इलाकों से खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
यह चैंपियनशिप पैरा खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी का अहम मंच होगी जिसमें सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों के मुकाबले तय आयु और भार श्रेणियों के अनुसार कराए जाएंगे।

प्रतियोगिता को लेकर डीपीएसए की अध्यक्ष पारुल सिंह ने कहा, “पैरा पावरलिफ्टिंग सिर्फ ताकत का खेल नहीं है, यह अनुशासन, लगातार मेहनत और आत्मविश्वास की भी परीक्षा है। इस चैंपियनशिप के ज़रिए हम दिल्ली के पैरा खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच देना चाहते हैं, जहां वे खुलकर प्रतिस्पर्धा कर सकें और आगे की बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार कर सकें।”
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को 23 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और दिव्यांगता प्रमाणपत्र व आयु प्रमाणपत्र समेत ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे। तय तारीख के बाद आने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा। दस्तावेज़ों की जांच प्रतियोगिता के दिन स्टेडियम में की जाएगी।
