AIIMS पटना में सीनियर रेजिडेंट के 117 पदों पर भर्ती, 45 वर्ष तक के डॉक्टर पात्र

एजुकेशन न्यूज

On

एमडी, एमएस, डीएनबी और डीएम डिग्रीधारकों के लिए अवसर; लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), पटना ने चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए सीनियर रेजिडेंट के 117 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह भर्ती देश के प्रमुख सरकारी मेडिकल संस्थान में कार्य करने का अवसर प्रदान करती है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा रही है और इच्छुक उम्मीदवार aiimspatna.edu.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

संस्थान की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के परिणाम 27 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 29, 30 और 31 जनवरी 2026 को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयन पूरी तरह निर्धारित परीक्षा और साक्षात्कार के प्रदर्शन पर आधारित रहेगा।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में एमडी, एमएस, डीएनबी या डीएम की डिग्री होना अनिवार्य है। AIIMS पटना का कहना है कि यह प्रक्रिया अनुभवी और योग्य डॉक्टरों को संस्थान से जोड़ने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

आयु सीमा

अधिकतम 45 वर्ष तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1500 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1200 रुपये रखा गया है, जबकि महिला उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।

चयनित सीनियर रेजिडेंट को 67,700 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 80 अंकों की होगी, जिसमें 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं, जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 45 प्रतिशत तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।

स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि AIIMS जैसे संस्थान में सीनियर रेजिडेंट के पद न केवल पेशेवर अनुभव बढ़ाते हैं, बल्कि मेडिकल रिसर्च और उन्नत उपचार प्रणाली से जुड़ने का अवसर भी देते हैं। आने वाले दिनों में इस भर्ती को लेकर प्रतिस्पर्धा तेज होने की संभावना है।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 
 
 

खबरें और भी हैं

दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली ( DPSA) 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ' दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप '  2025–26 का करेगा आयोजन

टाप न्यूज

दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली ( DPSA) 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ' दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ' 2025–26 का करेगा आयोजन

दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली (डीपीएसए) 27 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड में...
देश विदेश 
दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली ( DPSA) 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ' दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप '  2025–26 का करेगा आयोजन

पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना और अंकित राठी को अटल रत्न पुरस्कार से किया गया सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा और सार्वजनिक जीवन की विरासत को रेखांकित करते हुए, अटल...
देश विदेश 
 पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना और अंकित राठी को अटल रत्न पुरस्कार से किया गया सम्मानित

पोड्डार लिटिल मेस्ट्रोस स्कूल में खुशियों से भरा क्रिसमस उत्सव

25 दिसंबर को पोड्डार लिटिल मेस्ट्रोस स्कूल का परिसर क्रिसमस की खुशियों से जगमगा उठा। पूरे स्कूल को रंग-बिरंगी लाइट्स,...
देश विदेश 
पोड्डार लिटिल मेस्ट्रोस स्कूल में खुशियों से भरा क्रिसमस उत्सव

प्रथम विश्व सारंगी दिवस 2025: महान सारंगी सम्राट उस्ताद साबरी ख़ान साहब को समर्पित एक भव्य आयोजन

विश्व उस समय एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक क्षण का साक्षी बना जब प्रथम विश्व सारंगी दिवस 2025 का आयोजन त्रिवेणी कला...
देश विदेश 
प्रथम विश्व सारंगी दिवस 2025: महान सारंगी सम्राट उस्ताद साबरी ख़ान साहब को समर्पित एक भव्य आयोजन

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software