डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

हैदराबाद (तेलंगाना)

लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूती देने और नागरिकों की भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत सामाजिक सुधार संगठन डेमोक्रेटिक संघ ने आईएएस अधिकारी श्रीमती हरि चंदना को अपनी प्रतिष्ठित चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल किया है। यह सम्मान उन्हें नागरिक-केंद्रित प्रशासन, सार्वजनिक नवाचार और समावेशी शासन व्यवस्था को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिया गया है।

डेमोक्रेटिक संघ की स्थापना सामाजिक कार्यकर्ता चैतन्य एमआरएसके और अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा द्वारा की गई थी। संगठन हर वर्ष चेंज मेकर्स लिस्ट के माध्यम से उन व्यक्तियों और संस्थानों को पहचान देता हैजो शासनसार्वजनिक नीतिसतत विकासव्यवसायप्रौद्योगिकीकलामीडिया और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में सकारात्मक और स्थायी बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य ऐसे नेतृत्व को सामने लाना हैजो केवल विचारों तक सीमित न होकर उन्हें ठोस परिणामों में बदलने की क्षमता रखता हो।

चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 की घोषणा करते हुए डेमोक्रेटिक संघ के संस्थापक चैतन्य एमआरएसके ने कहा कि भारत इस समय एक निर्णायक दौर से गुजर रहा हैजहां उसका लोकतांत्रिक भविष्य उन व्यक्तियों के हाथों में आकार ले रहा हैजो साहससंवेदनशीलता और रचनात्मक सोच के साथ सार्वजनिक जीवन में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सूची उन लोगों को सम्मानित करने का प्रयास हैजिनका कार्य लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने के साथ-साथ आम नागरिकों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाता है।

सह-संस्थापक रेजिना कैसेंड्रा ने कहा कि चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल सभी व्यक्तित्व एक ऐसे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैंजो अधिक समावेशीमानवीय और भविष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों की पहलें पारंपरिक प्रणालियों को नई दिशा देती हैं और बड़े स्तर पर सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करती हैं।

आईएएस अधिकारी श्रीमती हरि चंदना को प्रशासन में लोगों को प्राथमिकता देने वाले दृष्टिकोण के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। उन्होंने शासन को केवल नियमों और प्रक्रियाओं तक सीमित न रखते हुए उसे नागरिकों की वास्तविक आवश्यकताओं से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया है। तकनीक और नवाचार के प्रभावी उपयोग के माध्यम से उन्होंने सरकारी सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने और सेवा वितरण को अधिक सरलपारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है।

अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान श्रीमती हरि चंदना कई ऐसी पहलों से जुड़ी रही हैंजिनका उद्देश्य जनसहभागिता को सरल बनानाप्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक उत्तरदायी बनाना और यह सुनिश्चित करना रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक सही समय पर पहुंचे। उनकी कार्यशैली को सक्रियसमाधान-केंद्रित और नवाचार-प्रधान माना जाता हैजिसमें पारंपरिक शासन प्रणालियों को नागरिक-अनुकूल स्वरूप देने पर विशेष बल दिया गया है।

डेमोक्रेटिक संघ द्वारा दिया गया यह सम्मान इस बात का संकेत है कि देश में अब ऐसे प्रशासकों को विशेष महत्व दिया जा रहा हैजो परंपरागत ढांचे से आगे बढ़कर दीर्घकालिक और संस्थागत सुधारों की दिशा में कार्य कर रहे हैं। चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 भारत में उभर रहे नेतृत्व की विविधता और गहराई को दर्शाती है और उन प्रयासों को मान्यता देती हैजो लोकतांत्रिक मूल्यों को जमीनी स्तर पर साकार कर रहे हैं।

डेमोक्रेटिक संघ ने यह भी घोषणा की है कि चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल चयनित व्यक्तियों को संगठन के वार्षिक फोरम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। यह फोरम नीति-निर्माताओंसामाजिक नेताओंशिक्षाविदोंशोधकर्ताओं और जागरूक नागरिकों को एक मंच पर लाकर भारत में लोकतंत्र की वर्तमान स्थिति और भविष्य की दिशा पर सार्थक संवाद को प्रोत्साहित करता है।

तेज़पारदर्शी और मानवीय प्रशासन की बढ़ती सार्वजनिक अपेक्षाओं के बीचआईएएस अधिकारी श्रीमती हरि चंदना जैसी अधिकारी एक नई पीढ़ी के चेंज मेकर्स का प्रतिनिधित्व करती हैंजो दृष्टिप्रतिबद्धता और जवाबदेही के साथ शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी और नागरिक-केंद्रित बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही हैं।

खबरें और भी हैं

डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

टाप न्यूज

डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूती देने और नागरिकों की भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत सामाजिक सुधार संगठन डेमोक्रेटिक संघ...
देश विदेश 
डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में मध्यप्रदेश के 12 उद्यमों की सक्रिय भागीदारी

फैब्रिक्स, पर्ल, बांस उत्पाद और मसाले सहित विभिन्न उद्योगों के स्टॉलों ने आकर्षित किया व्यापारिक प्रतिनिधियों का ध्यान
मध्य प्रदेश  भोपाल 
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में मध्यप्रदेश के 12 उद्यमों की सक्रिय भागीदारी

रणजी ट्रॉफी राउंड-7: सिराज की धार से हैदराबाद मजबूत, एमपी घर में ढही; राहुल-कृष्णा की वापसी

घरेलू क्रिकेट में तेज गेंदबाजों का दबदबा, कई ग्रुप में नॉकआउट की तस्वीर साफ होने लगी
स्पोर्ट्स 
रणजी ट्रॉफी राउंड-7: सिराज की धार से हैदराबाद मजबूत, एमपी घर में ढही; राहुल-कृष्णा की वापसी

टी-20 वर्ल्ड कप से हटना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं, 2 फरवरी को कोलंबो रवाना होने की तैयारी

PCB सूत्रों का दावा— टीम का शेड्यूल तय, भारत के खिलाफ मैच और टूर्नामेंट बहिष्कार की अटकलों पर लगभग विराम...
स्पोर्ट्स  टॉप न्यूज़ 
टी-20 वर्ल्ड कप से हटना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं, 2 फरवरी को कोलंबो रवाना होने की तैयारी

बिजनेस

इकोनॉमिक सर्वे की चेतावनी: देश के 40% गिग वर्कर्स की आय 15 हजार से कम, न्यूनतम कमाई तय करने की सिफारिश इकोनॉमिक सर्वे की चेतावनी: देश के 40% गिग वर्कर्स की आय 15 हजार से कम, न्यूनतम कमाई तय करने की सिफारिश
प्लेटफॉर्म जॉब्स में अस्थिर आय पर सरकार की चिंता, वेटिंग टाइम का भुगतान और एल्गोरिदम कंट्रोल पर सुधार के संकेत...
संसद में पेश हुआ देश की अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा: FY27 में विकास दर 7% के आसपास रहने का अनुमान, रोजगार और निर्यात पर भरोसा
शेयर बाजार में मजबूती: सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 82,566 पर बंद, निफ्टी भी हरे निशान में
मारुति सुजुकी का Q3 मुनाफा 4% बढ़ा, रेवेन्यू 49,891 करोड़; अक्टूबर-दिसंबर में 6.67 लाख कारों की बिक्री
सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट, 81,850 के करीब कारोबार; निफ्टी भी टूटा, ऑटो और IT शेयरों में दबाव
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.