- Hindi News
- देश विदेश
- अंबाला में इन्दिरा आईवीएफ का नया फर्टिलिटी क्लिनिक शुरू: अब क्षेत्र में मिलेगी किफायती और विशेषज्ञ फ...
अंबाला में इन्दिरा आईवीएफ का नया फर्टिलिटी क्लिनिक शुरू: अब क्षेत्र में मिलेगी किफायती और विशेषज्ञ फर्टिलिटी केयर
Jagran Desk
मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने किया उद्घाटन; दंपतियों को अब दूर शहरों की यात्रा से मिलेगी राहत, जागरूकता और किफायती इलाज पर होगा फोकस।
हरियाणा के अंबाला में फर्टिलिटी हेल्थकेयर को नई दिशा देने की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने अपना नया फर्टिलिटी क्लिनिक शुरू किया है। यह सेंटर सेक्टर-7 में हुडा मार्केट, एससीओ 9 की दूसरी मंजिल पर बाल भवन के सामने स्थापित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के दंपतियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली फर्टिलिटी सेवाओं को अधिक सुलभ, किफायती और भरोसेमंद बनाना है। यह खबर आज की ताज़ा ख़बरों में प्रमुखता से शामिल है और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण भारत समाचार अपडेट मानी जा रही है।
उद्घाटन समारोह में अंबाला नगर निगम की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा मुख्य अतिथि रहीं। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सहल, इन्दिरा आईवीएफ देहरादून एवं चंडीगढ़ की जोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. रीमा सरकार और अंबाला सेंटर हेड डॉ. दीक्षा उपस्थित रहीं। मेयर ने कहा कि अंबाला में इस क्लिनिक का आरंभ यहां के दंपतियों को राहत देगा, जो इलाज के लिए पहले दूर शहरों या बाहरी राज्यों में जाने को मजबूर थे।

इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने स्पष्ट किया कि संगठन का हर नया सेंटर इस सोच को आगे बढ़ाता है कि फर्टिलिटी केयर सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंबाला में शुरू हुआ सेंटर उत्तर भारत में संस्था की उपस्थिति को मजबूत करेगा और दंपतियों को चिकित्सकीय तथा भावनात्मक दोनों स्तरों पर बेहतर सहयोग मिलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सहल ने कहा कि फर्टिलिटी उपचार का खर्च अक्सर दंपतियों के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। ऐसे में अंबाला में इन्दिरा आईवीएफ की उपस्थिति लोगों को किफायती, प्रमाण आधारित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने इसे क्वालिटी और अफोर्डेबिलिटी के बीच महत्वपूर्ण संतुलन बनाने वाला कदम बताया।
जोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. रीमा सरकार ने जागरूकता को फर्टिलिटी यात्रा का पहला चरण बताते हुए कहा कि क्लिनिक दंपतियों को समय पर परामर्श और रिप्रोडक्टिव हेल्थ के महत्व पर शिक्षित करेगा। वहीं सेंटर हेड डॉ. दीक्षा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां मरीजों की बात सुनी जाए, उनकी जरूरतों को समझा जाए और उन्हें सहज व सुरक्षित इलाज का भरोसा मिले।

मार्च 2025 तक भारत के 169 क्लिनिकों के विशाल नेटवर्क के साथ, इन्दिरा आईवीएफ का यह नया अंबाला सेंटर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेगा। संस्था का कहना है कि यह विस्तार न केवल फर्टिलिटी उपचार की पहुंच बढ़ाएगा, बल्कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता और समय पर मेडिकल सहायता को भी बढ़ावा देगा।
यह पहल क्षेत्र के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य अपडेट है और ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया श्रेणी में शामिल हो चुकी है, क्योंकि यह दंपतियों की जरूरतों और उनकी उपचार यात्रा में नई उम्मीद जोड़ती है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
