- Hindi News
- देश विदेश
- वाराणसी में सन किंग का बड़ा लक्ष्य पूरा: 100+ ऑन-ग्रिड सोलर ग्राहकों का आंकड़ा पार, स्वच्छ ऊर्जा मिश...
वाराणसी में सन किंग का बड़ा लक्ष्य पूरा: 100+ ऑन-ग्रिड सोलर ग्राहकों का आंकड़ा पार, स्वच्छ ऊर्जा मिशन को नई गति
Jagran Desk
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अनुरूप D2C मॉडल में सफलता; पावरहब EX सिस्टम ने बढ़ाया वाराणसी में सोलर अपनाने का रुख
वाराणसी से भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक उल्लेखनीय खबर सामने आई है। ऑफ-ग्रिड सोलर बाजार में वैश्विक नेतृत्व रखने वाली सन किंग ने अपने ऑन-ग्रिड सोलर इन्वर्टर सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के तहत 100 से अधिक घरों को सफलतापूर्वक जोड़ने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। कंपनी के लिए यह उपलब्धि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अनुरूप भारत के स्वच्छ ऊर्जा अभियान को नई गति देने वाली साबित हो रही है। यह विकास आज की ताज़ा ख़बरों और राष्ट्रीय ऊर्जा अपडेट में प्रमुखता से शामिल हो गया है।
परियोजना क्या है और कहाँ संचालित हुई?
यह पायलट प्रोजेक्ट वाराणसी में कंपनी के डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) मॉडल के तहत संचालित किया जा रहा है। इस मॉडल में सन किंग सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाती है, जिससे छोटे EPCs और बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाती है। यह तरीका कंपनी को व्यापक भरोसा दिलाता है और ग्राहकों को अधिक पारदर्शी, किफायती और निर्बाध सेवा प्रदान करता है।
कार्यक्रम कब और क्यों आयोजित हुआ?
16 नवंबर 2025 को होटल कास्टिलो, वाराणसी में इस सफलता के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें UPNEDA के प्रतिनिधि, बैंकिंग पार्टनर्स, ग्राहक, ऊर्जा अधिकारी और कंपनी के कर्मचारी शामिल हुए। इस आयोजन में कंपनी की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा, नवाचार, और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को समर्थन देने में इसकी भूमिका प्रस्तुत की गई।
मुख्य आकर्षण क्या रहा?
कार्यक्रम में सन किंग के उन्नत ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर सिस्टम—पावरहब EX—का विस्तृत परिचय दिया गया। इस सिस्टम का उपयोग कर रहे ग्राहकों ने अपने अनुभव साझा किए और कंपनी की पारदर्शी प्रक्रिया, समय पर इंस्टॉलेशन, और ग्राहक-प्रथम सेवा मॉडल की सराहना की। उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम ने बिजली बिलों में उल्लेखनीय कमी की है और ऊर्जा आपूर्ति को अधिक स्थिर बनाया है।
कंपनी की भूमिका और भविष्य की दिशा
पिछले 17 वर्षों से 2 करोड़ से अधिक ग्राहकों को ऑफ-ग्रिड सोलर समाधान मुहैया कराने वाली सन किंग एशिया और अफ्रीका में सबसे बड़ा ऑफ-ग्रिड सोलर ब्रांड माना जाता है। अब ऑन-ग्रिड सेक्टर में कदम बढ़ाने के साथ कंपनी भारत की रूफटॉप सोलर क्षमता को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है।
एशिया के लिए जीएम सेल्स साहिल खन्ना ने कहा, “वाराणसी में 100 परिवारों का हम पर भरोसा दिखाता है कि भारत ऑन-ग्रिड सोलर अपनाने के लिए तैयार है। हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को समर्थन देना है, ताकि हर परिवार के लिए स्वच्छ ऊर्जा आसान और सुलभ बन सके।”
वर्तमान स्थिति और आगे का विस्तार
सन किंग वर्तमान में वाराणसी और ओडिशा के बलांगीर में ऑन-ग्रिड इन्वर्टर आधारित केंद्रित पायलट प्रोजेक्ट चला रही है। कंपनी का कहना है कि उनकी इंजीनियरिंग क्षमता, वैश्विक अनुभव और ग्राहक-उन्मुख सेवा इन प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बनाते हैं।
इस उपलब्धि के साथ सन किंग भारत के तेजी से विकसित हो रहे ऑन-ग्रिड सोलर इकोसिस्टम को नई दिशा देने और देश के स्वच्छ ऊर्जा मिशन को और मजबूती प्रदान करने की तैयारी में है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
