- Hindi News
- बिजनेस
- अगले हफ्ते बाजार में होगी हलचल, दो नए इश्यू खुलेंगे और सात कंपनियां करेंगी एंट्री
अगले हफ्ते बाजार में होगी हलचल, दो नए इश्यू खुलेंगे और सात कंपनियां करेंगी एंट्री
Business News
शेयर बाजार में इस सप्ताह निवेशकों के लिए कई नए अवसर बनने वाले हैं। जहां दो नई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं, वहीं सात कंपनियां बाजार में सूचीबद्ध होने जा रही हैं। इससे मार्केट में रौनक बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
19–21 नवंबर: दो नए IPO लॉन्च होने को तैयार
1. एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज IPO
-
ओपनिंग: 19 नवंबर
-
क्लोज़िंग: 21 नवंबर
-
प्राइस बैंड: ₹114–₹120
-
कुल साइज: लगभग ₹500 करोड़
शिक्षा और परीक्षा तकनीक क्षेत्र में काम करने वाली यह SaaS कंपनी वैश्विक स्तर पर अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी जुटाई गई पूंजी का उपयोग विस्तार योजनाओं, IT इन्फ्रास्ट्रक्चर और नई बिल्डिंग निर्माण में करेगी। एक्सेलसॉफ्ट के क्लाइंट्स में कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं शामिल हैं।
2. गलार्ड स्टील IPO (SME)
-
तारीख: 19–21 नवंबर
-
साइज: ₹37.50 करोड़ (फ्रेश इश्यू)
-
प्राइस बैंड: ₹142–₹150
-
लॉट साइज: 2000 शेयर
इंजीनियर्ड स्टील कास्टिंग्स बनाने वाली यह कंपनी रेलवे, डिफेंस और औद्योगिक सेक्टर को सप्लाई करती है। जुटाए गए फंड का उपयोग उत्पादन क्षमता बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों में होगा।
अगले हफ्ते होंगे 7 IPO लिस्टेड
अगले सप्ताह शेयर बाजार में सात नई कंपनियां कदम रखने जा रही हैं:
18 नवंबर
-
फिजिक्सवाला (EdTech)
-
MV Photovoltaic (Solar)
-
महामाया लाइफसाइंसेज (Pharma)
-
Workmates Core2Cloud (Cloud-Tech)
19 नवंबर
-
Tenneco Clean Air (Auto Components)
20 नवंबर
-
Fujiyama Power Systems (EV & Power Sector)
21 नवंबर
-
Capillary Technologies (SaaS Solutions)
इन लिस्टिंग्स से निवेशकों को अनेक सेक्टर्स में निवेश के नए विकल्प मिलेंगे।
