- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- भाई ने भाई की कुल्हाड़ी से हत्या: खाने को लेकर हुए विवाद ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार
भाई ने भाई की कुल्हाड़ी से हत्या: खाने को लेकर हुए विवाद ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार
Kabirdham, CG
कबीरधाम जिले के कवर्धा थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। रामनगर में रहने वाले बंजारे परिवार में 17 नवंबर की रात खाना रखने की बात को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, परिवार के भीतर खाना रखने के मुद्दे पर तीखी बहस हुई और मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई श्रावण बंजारे (26 वर्ष) ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी उठा ली और बड़े भाई विनोद बंजारे (38 वर्ष) पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गर्दन पर गहरी चोट लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, आरोपी श्रावण को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी घरेलू बातों को लेकर विवाद होते रहते थे, लेकिन यह पहली बार था जब मामला इतना बढ़ गया कि जानलेवा साबित हुआ। फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे या नहीं, और झगड़ा किस तरह शुरू हुआ।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
