- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- आलीराजपुर में 42 लाख की अवैध शराब जब्त: गुजरात भेजे जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर हिरासत मे...
आलीराजपुर में 42 लाख की अवैध शराब जब्त: गुजरात भेजे जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर हिरासत में
Alirajpur, MP
अम्बुआ पुलिस की देर रात गश्त के दौरान 1330 पेटी अवैध शराब बरामद; कुल जब्ती मूल्य 62 लाख रुपए, सप्लाई नेटवर्क की जांच जारी।
आलीराजपुर जिले की अम्बुआ पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात ले जाई जा रही करीब 42 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त की। यह कार्रवाई नियमित नाइट पेट्रोलिंग के दौरान की गई, जब पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की। ट्रक से 1330 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, जिसे पकड़कर पुलिस ने ड्राइवर को तत्काल हिरासत में ले लिया। यह मामला मंगलवार को जिले की सबसे बड़ी आज की ताज़ा ख़बरें और भारत समाचार अपडेट में शामिल रहा।
कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि अम्बुआ थाने की टीम सोमवार मध्य रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान गुजरात की ओर बढ़ रहे एक ट्रक को संदिग्ध गतिविधि के चलते रोका गया। ट्रक की तलाशी में भारी मात्रा में शराब मिलने के बाद चालक से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
जब्त की गई शराब का बाजार मूल्य करीब 42 लाख रुपए आंका गया है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख रुपए, इस तरह कुल जब्त सामग्री का मूल्य 62 लाख रुपए तक पहुंचता है। पुलिस के अनुसार, यह खेप गुजरात भेजी जा रही थी, जहाँ शराबबंदी होने के कारण तस्करी का नेटवर्क सक्रिय रहता है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि ट्रक चालक को सिर्फ डिलीवरी पॉइंट की जानकारी थी, जबकि माल के स्रोत और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब को जिले में कहाँ से लोड किया गया और इस तस्करी चेन में कौन-कौन शामिल हैं।
भदौरिया ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हाल के महीनों में कई तस्करी प्रयास नाकाम किए गए हैं और पुलिस टीम लगातार हाईवे और सीमा क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दी न्यूज़ पोर्टल और स्थानीय मीडिया के जरिए आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को मिल सके।
जिले में गुजरात सीमा से लगते क्षेत्रों में बीते समय में तस्करी बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई उसी निगरानी का हिस्सा है, जिसमें हाई अलर्ट टीमों को रात में अतिरिक्त गश्त पर लगाया गया है। तस्करी रोकने के लिए पुलिस चेकपोस्टों पर भी सख्ती बढ़ा रही है।
पुलिस ने ट्रक और शराब दोनों को सीज कर लिया है। चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम तथा अन्य सम्बंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आगामी दिनों में सप्लाई रूट, फंडिंग और नेटवर्क को चिन्हित करने पर जोर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, गुजरात भेजी जाने वाली अवैध शराब पर यह कार्रवाई तस्करी तंत्र के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।
यह घटना राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार फीड में भी “ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया” के रूप में सुर्खियों में रही, क्योंकि गुजरात में शराबबंदी होने के कारण इस तरह की जब्तियां जनहित और पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी का विषय बनती रहती हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
