रायपुर में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठ के शक में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 हजार से अधिक लोगों की जांच, 100 संदिग्ध चिह्नित

रायपुर (छ.ग.)

On

‘ऑपरेशन समाधान’ के तहत तड़के छापेमारी, ऑटो चालक और मजदूरों से पूछताछ; दस्तावेजों की गहन जांच जारी

राजधानी रायपुर में अवैध घुसपैठ की आशंका को लेकर पुलिस ने मंगलवार तड़के बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया। ‘ऑपरेशन समाधान’ के तहत रायपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दूसरे राज्यों से आए 1 हजार से अधिक लोगों से पूछताछ की। इस दौरान करीब 100 ऐसे लोग सामने आए, जिनके दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि इनमें कुछ लोग बांग्लादेशी नागरिक या रोहिंग्या हो सकते हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर की गई। सुबह करीब चार बजे शुरू हुए इस अभियान का नेतृत्व सीएसपी रैंक के अधिकारियों ने किया। बीट वाइज टीमों ने उरला, टिकरापारा, मोवा, खमतराई और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में दबिश देकर संदिग्धों की पहचान की और प्राथमिक पूछताछ की।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिन 100 से अधिक लोगों को संदिग्ध माना गया है, वे मुख्य रूप से ऑटो चलाने, निर्माण कार्य और दिहाड़ी मजदूरी जैसे कामों से जुड़े हुए हैं। पूछताछ में इनमें से कई लोग अपने निवास, पहचान और आने-जाने के स्पष्ट दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। कुछ ने खुद को पश्चिम बंगाल से जुड़ा बताया, जबकि उनके पास वैध पहचान पत्र या स्थानीय सत्यापन नहीं था।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि अधिकांश संदिग्ध यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि वे रायपुर में कब से रह रहे हैं। कई लोगों ने पिछले एक-दो वर्षों में शहर आने की बात कही, लेकिन उससे पहले के ठोस रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करा सके। पुलिस ने सभी संदिग्धों को आगे की जांच के लिए पुलिस लाइन बुलाया, जहां उनके आधार, मोबाइल नंबर और अन्य दस्तावेजों की तकनीकी व भौतिक जांच की जा रही है।

रायपुर पुलिस का कहना है कि यह अभियान किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जबकि अवैध रूप से रह रहे या गलत जानकारी देने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रायपुर में इससे पहले भी इस तरह के सत्यापन अभियान चलाए जा चुके हैं। करीब 11 महीने पहले पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई में 224 संदेहियों पर कार्रवाई की थी। पुलिस का मानना है कि बढ़ते शहरीकरण और काम की तलाश में आने वाले बाहरी लोगों की आड़ में अवैध घुसपैठ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

फिलहाल, पुलिस संदिग्धों की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है और संबंधित एजेंसियों से भी समन्वय किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इनमें से कितने लोग वास्तव में अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किरायेदारों और कामगारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं, ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचा जा सके।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली ( DPSA) 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ' दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप '  2025–26 का करेगा आयोजन

टाप न्यूज

दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली ( DPSA) 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ' दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ' 2025–26 का करेगा आयोजन

दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली (डीपीएसए) 27 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड में...
देश विदेश 
दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली ( DPSA) 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ' दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप '  2025–26 का करेगा आयोजन

पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना और अंकित राठी को अटल रत्न पुरस्कार से किया गया सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा और सार्वजनिक जीवन की विरासत को रेखांकित करते हुए, अटल...
देश विदेश 
 पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना और अंकित राठी को अटल रत्न पुरस्कार से किया गया सम्मानित

पोड्डार लिटिल मेस्ट्रोस स्कूल में खुशियों से भरा क्रिसमस उत्सव

25 दिसंबर को पोड्डार लिटिल मेस्ट्रोस स्कूल का परिसर क्रिसमस की खुशियों से जगमगा उठा। पूरे स्कूल को रंग-बिरंगी लाइट्स,...
देश विदेश 
पोड्डार लिटिल मेस्ट्रोस स्कूल में खुशियों से भरा क्रिसमस उत्सव

प्रथम विश्व सारंगी दिवस 2025: महान सारंगी सम्राट उस्ताद साबरी ख़ान साहब को समर्पित एक भव्य आयोजन

विश्व उस समय एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक क्षण का साक्षी बना जब प्रथम विश्व सारंगी दिवस 2025 का आयोजन त्रिवेणी कला...
देश विदेश 
प्रथम विश्व सारंगी दिवस 2025: महान सारंगी सम्राट उस्ताद साबरी ख़ान साहब को समर्पित एक भव्य आयोजन

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software