- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर
- छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज: पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह और जेपी नड्डा का दौरा तय
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज: पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह और जेपी नड्डा का दौरा तय
CG
13 और 22 दिसंबर को दो बड़े कार्यक्रम, बस्तर ओलंपिक और सरकार के दो साल पूरे होने पर केंद्र नेताओं की मौजूदगी
दिसंबर महीना छत्तीसगढ़ के लिए राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरा रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया यात्रा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राज्य में आने वाले हैं। दोनों नेताओं का यह दौरा प्रदेश की राजनीतिक हलचल को और तेज कर देगा।
अमित शाह कब और क्यों आ रहे हैं?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचेंगे। वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शाह हाल ही में चार दिवसीय रायपुर प्रवास के बाद दिल्ली लौटे थे और अब एक बार फिर राज्य का दौरा करने जा रहे हैं।
उसी दिन प्रदेश सरकार अपने दो वर्ष पूरे होने का कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य सरकार की उपलब्धियां और विकास कार्य जनता के सामने रखेंगे।
बस्तर ओलंपिक का महत्व
बस्तर ओलंपिक छत्तीसगढ़ का प्रमुख खेल और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसका उद्देश्य स्थानीय खेलों और प्रतिभाओं को मंच देना है। इस साल संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं 11 दिसंबर से शुरू होंगी और करीब साढ़े तीन हजार खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे।
अमित शाह विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। शाह पिछले वर्ष भी इस आयोजन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
जेपी नड्डा का दौरा कब?
राज्य सरकार अपने दो वर्ष पूरे होने पर 22 दिसंबर को एक बड़ा समारोह रख रही है।
इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि होंगे। वे सरकार के कामकाज, योजनाओं की प्रगति और अगले चरण की रणनीति का मूल्यांकन करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि इन दौरों के ज़रिए केंद्र नेतृत्व राज्य में संगठन और सरकार के प्रदर्शन को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है।
नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी होंगे शामिल
उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों और पुनर्वासित नक्सलियों को भी आमंत्रित किया गया है। सरकार का कहना है कि यह कार्यक्रम बस्तर में विश्वास और विकास की पहल को आगे बढ़ाएगा।
राजनीतिक माहौल पर असर
दिसंबर में केंद्र के दो शीर्ष नेताओं का लगातार राज्य दौरा राजनीतिक हलचल को बढ़ा रहा है। पीएम मोदी की सुरक्षा कॉन्फ्रेंस, बस्तर ओलंपिक, सरकार के दो वर्ष पूरे होने का उत्सव—ये सभी कार्यक्रम भाजपा की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माने जा रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह दौर राज्य में आगामी योजनाओं, सुरक्षा मुद्दों और संगठनात्मक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
आगे क्या?
13 दिसंबर के बाद जगदलपुर और रायपुर दोनों शहरों में कार्यक्रमों की तैयारी तेज हो जाएगी।
22 दिसंबर के समारोह के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। भाजपा संगठन भी दोनों दौरों को सफल बनाने के लिए जिले से लेकर मंडल स्तर तक बैठकें कर रहा है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
