- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सरगुजा में महिला की संदिग्ध मौत: पति पर हत्या का शक, पुलिस हिरासत में
सरगुजा में महिला की संदिग्ध मौत: पति पर हत्या का शक, पुलिस हिरासत में
Surguja, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शनिवार को एक विवाहिता की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर से बरामद हुई। शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि महिला के गले और चेहरे पर दबाने व खरोच के निशान थे।
शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगमा गांव का है।
मृतका की पहचान और घटना का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, मृतका शीला सोन्हा (30) पूर्व सरपंच सुमित्रा देवी की बहू थी। शनिवार रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शीला की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव बिस्तर पर पड़ा है और पति उमाशंकर सोन्हा (32) नशे की हालत में पास ही मिला।
परिवार को कैसे हुई जानकारी
बताया गया कि मृतका के बच्चे रात को खाना मांगने अपनी दादी सुमित्रा देवी के पास पहुंचे। जब उन्होंने बच्चों से पूछा कि मां ने खाना क्यों नहीं दिया तो बच्चों ने बताया कि मां बिस्तर से नहीं उठ रही। इसके बाद सुमित्रा देवी ने बेटे के घर जाकर देखा तो शीला मृत अवस्था में थी।
फोरेंसिक जांच में गला दबाने की पुष्टि
रविवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों ने गले पर दबाव और चेहरे पर नाखूनों के निशान मिलने की बात कही। वहीं, फांसी के कोई निशान नहीं मिले और घर का सामान भी व्यवस्थित पाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पति से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या की आशंका के आधार पर जांच जारी है। परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!