- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- MP : छिंदवाड़ा में CM और PCC चीफ की यात्रा, मेडिकल टीचर एसोसिएशन की बैठक, स्मार्ट मीटर विरोध और नगर
MP : छिंदवाड़ा में CM और PCC चीफ की यात्रा, मेडिकल टीचर एसोसिएशन की बैठक, स्मार्ट मीटर विरोध और नगर वन की तैयारी
BHOPAL, MP

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जबलपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। इसके स्थान पर वे आज छिंदवाड़ा जाएंगे और परासिया क्षेत्र के विभिन्न गाँवों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान कफ सिरप मामले में प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
PCC चीफ भी होंगे छिंदवाड़ा में
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी भी सोमवार को छिंदवाड़ा जाएंगे। वे परासिया में हुई बच्चों की मौत से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और जिला कलेक्टर से भी भेंट करेंगे। वहीं बच्चों की मौत को लेकर आयोजित अनशन में भी वे शामिल होंगे।
डॉ. प्रवीण की गिरफ्तारी पर मेडिकल टीचर एसोसिएशन की बैठक
कप सिरप मामले में डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कम्युनिटी में हलचल मची है। इस संबंध में मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने आज बैठक बुलाई है। चिकित्सा संघ ने पहले ही हड़ताल का ऐलान कर रखा है। बैठक में आगे की रणनीति और आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
मध्यप्रदेश के शहरों में नगर वन का निर्माण
राज्य सरकार ने नगर वन विकसित करने का निर्णय लिया है। एमपी के हर बड़े शहर में स्वच्छ हवा और ऑक्सीजन उत्पादन के लिए नगर वन तैयार किए जाएंगे। इस पहल पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भोपाल और इंदौर समेत विभिन्न शहरों में सरकारी जमीन पर नगर वन विकसित होंगे। लक्ष्य है कि 2030 तक हर शहर अपनी ऑक्सीजन जरूरत स्वयं पूरी करे।
स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन
भोपाल में आज स्मार्ट मीटर नीति के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। उपभोक्ता संगठन MECA के नेतृत्व में यह विरोध दोपहर 12:30 बजे शाहजहानी पार्क में होगा। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें हैं: स्मार्ट मीटर नीति को रद्द करना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, और बिजली दरों में कटौती। पूरे प्रदेश से उपभोक्ता राजधानी में जुटेंगे।