- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खंडवा में बस-ट्रक की भिड़ंत के बीच ई-स्कूटी में लगी आग, दो युवक जिंदा जले
खंडवा में बस-ट्रक की भिड़ंत के बीच ई-स्कूटी में लगी आग, दो युवक जिंदा जले
Khandwa, MP
.jpg)
इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर रविवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यात्री बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत के दौरान पास में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी चपेट में आ गई।
स्कूटी सवार दोनों युवक मौके पर ही आग की लपटों में घिर गए और उन्हें बचाने का मौका भी नहीं मिला।
मृतकों की पहचान विनीत शर्मा और सैयद मोहसिन अली के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी तुरंत जल उठी और आग ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई।
सूचना पर मोरटक्का चौकी पुलिस, एसडीएम पंकज वर्मा और तहसीलदार उदय मंडलोई मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया और पुलिस ने दोनों के जले हुए शवों को एंबुलेंस से सनावद सिविल अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।
इस भीषण हादसे से इलाके में शोक का माहौल है। लोग सुरक्षा इंतजामों और सड़क हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!