- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बुरहानपुर: विधायक अर्चना चिटनिस ने 22 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
बुरहानपुर: विधायक अर्चना चिटनिस ने 22 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
Burhanpur, MP
.jpg)
शहर के वार्ड क्रमांक 39, राजीव वार्ड में रविवार को विधायक अर्चना चिटनिस ने 22 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
सड़क, भवन और शौचालय का निर्माण होगा
इन कार्यों में किशोर बोदड़े के घर से सामुदायिक शौचालय तक 11 लाख रुपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, कमरू शाह के निवास तक 3 लाख रुपये की लागत से सीमेंटेड सड़क, निमाड़ समाज के सामुदायिक भवन पर 5 लाख रुपये और महाजन कॉलोनी सभा मंडप निर्माण पर 3 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही, विधायक ने वार्ड में कई जगह नालियों के निर्माण के निर्देश भी दिए।
सर्वांगीण विकास प्राथमिकता—विधायक
इस मौके पर विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि उनका लक्ष्य बुरहानपुर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नागरिकों को लगातार नए विकास कार्यों की सौगात मिलती रहेगी। चिटनिस ने बताया कि नगर के अलग-अलग वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर जीवनस्तर मिले।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, चिंतामन महाजन, संभाजीराव सगरे, गौरव शुक्ला, आशीष शुक्ला, हेमेन्द्र महाजन, गौरव शिवहरे, देवेन्द्र राठौर, विष्णु महाजन, किशोर बोदड़े, जयेश गुर्जर, नरेन्द्र गोलकर, कृष्णा महाजन, धर्मेन्द्र महाजन, नरेन्द्र जाधव, डॉ. लारेब, शिरीष भावसार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!