- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिंदवाड़ा में मां की डांट से आहत 14 वर्षीय छात्र की मौत: 23 घंटे की रेस्क्यू कार्रवाई के बाद कुएं से...
छिंदवाड़ा में मां की डांट से आहत 14 वर्षीय छात्र की मौत: 23 घंटे की रेस्क्यू कार्रवाई के बाद कुएं से मिला शव
Chhindwara, MP
न्यू बजरंग नगर कॉलोनी में किशोर ने छत से कच्चे कुएं में छलांग लगाई; तीन मोटरों से पानी खाली करने में लगी 16 घंटे की मशक्कत, एसडीईआरएफ ने क्रेन की मदद से निकाला शव
छिंदवाड़ा में रविवार सुबह अचानक लापता हुए 14 वर्षीय छात्र की मौत से पूरे इलाके में शोक फैल गया। न्यू बजरंग नगर कॉलोनी में रहने वाले सार्थक नामक छात्र ने आवेश में आकर घर की छत से कच्चे कुएं में छलांग लगा दी थी। करीब 23 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह 9.35 बजे एसडीईआरएफ टीम ने कुएं से उसका शव बाहर निकाला। घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
घटना कैसे सामने आई
रविवार सुबह परिजन घर में मौजूद थे, तभी अचानक सार्थक गायब हो गया। परिजनों ने आसपास तलाश की तो घर के पास बने पुराने, कच्चे कुएं में हलचल दिखाई दी। तुरंत पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम ने सुबह करीब 10 बजे एसडीईआरएफ को बुलाया। टीम दोपहर 1 बजे मौके पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया।
23 घंटे का कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर गणेश धुर्वे के अनुसार, कुएं में काफी गहराई थी और उसमें भारी मात्रा में पानी भरा हुआ था। टीम ने सबसे पहले तीन मोटर पंपों का उपयोग कर पानी खाली करने की कोशिश की, जिसमें करीब 15–16 घंटे लग गए।
पानी निकालने के बाद भी कुएं में चार से पांच फीट पानी बचा रहा, जिससे तलहटी तक पहुंचने में बाधा आई। कुएं के भीतर बड़ी मात्रा में कचरा और मिट्टी जमा थी, जिसकी वजह से सर्चिंग और मुश्किल हो गई। मौके पर क्रेन मशीन और सुरक्षा उपकरणों की मदद से कुएं के आसपास सफाई कराई गई और तलाश जारी रखी गई।
सोमवार तड़के सर्च टीम को पानी की सतह पर एक आकृति दिखी। करीब 9.35 बजे शव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मां की डांट से दुखी होकर उठाया कदम
देहात थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना से कुछ समय पहले सार्थक को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांटा था। इससे आहत होकर उसने आवेश में आकर कुएं में छलांग लगा दी।
थाना प्रभारी ने कहा कि परिवार इस घटना से सदमे में है और लगातार रो-रोकर बदहवास स्थिति में है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्र किन मानसिक या भावनात्मक परिस्थितियों से गुजर रहा था, जिसने उसे इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया।
इलाके में शोक और सवाल
घटना से कॉलोनी में शोक का माहौल है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि घरों के आसपास बने गहरे, असुरक्षित कच्चे कुएं बच्चों और बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसे कुओं की सुरक्षा या उन्हें बंद करने की मांग कर रहे हैं।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और परिजनों व आस-पास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर और स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
