- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र 2025: चार बैठकें, CM हाउस में भाजपा विधायक दल की रणनीति बैठक
मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र 2025: चार बैठकें, CM हाउस में भाजपा विधायक दल की रणनीति बैठक
Bhopal, MP
सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें आयोजित की जाएंगी। सत्र के पहले ही मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें विपक्षी सवालों से निपटने की रणनीति तय की जाएगी।
विधायी तैयारियां और सचिवालय को प्राप्त प्रश्न
सत्र शुरू होने से पहले सचिवालय को कुल 1497 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें शामिल हैं:
-
तारांकित प्रश्न: 751
-
अतारांकित प्रश्न: 746
-
ध्यानाकर्षण: 194
-
स्थगन प्रस्ताव: 6
-
अशासकीय संकल्प: 14
-
शून्यकाल: 52
साथ ही, नियम 139 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, 15 याचिकाएं और 2 शासकीय विधेयक भी सामने आए हैं। यह सोलहवीं विधानसभा का सातवां सत्र है।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार शाम सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया।
CM हाउस में रणनीति बैठक
सत्र के पहले ही मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे। बैठक में मंत्रियों के साथ विपक्षी सवालों का जवाब देने की रणनीति पर चर्चा होगी। इस दौरान डिनर का भी आयोजन रखा गया है।
