इंदौर में भीषण सड़क हादसा: डंपर पलटकर कार पर गिरा, एक की मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

Indor

शहर के कनाडिया ब्रिज क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इस भयावह दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं एक अन्य युवक का हाथ कट गया।

 हादसे के वक्त कार में मौजूद आस्था (21 वर्ष) और उनकी मां शीतल अग्रवाल (55 वर्ष), निवासी महू, गंभीर चोटों के साथ घायल हो गईं। दोनों को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही कनाडिया पुलिस मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद कार को काटकर उसमें फंसे मृतक के शव को बाहर निकाला गया, हालांकि अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं एक अन्य घायल व्यक्ति जिसकी बांह कट गई, उसकी भी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

हादसे के चलते बायपास मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस बल ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक को सुचारु किया और जेसीबी की सहायता से सड़क पर पलटे डंपर को हटाया गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे को लापरवाही और तेज रफ्तार का परिणाम बताया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में किस प्रकार की जांच और कार्रवाई करता है।

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

रेलवे का सख्त फैसला: वेटिंग टिकट वालों को स्लीपर-AC कोच में नहीं मिलेगी एंट्री, लगेगा जुर्माना

भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट यात्रियों के लिए बड़ा और कड़ा कदम उठाया है।
बिजनेस  टॉप न्यूज़ 
रेलवे का सख्त फैसला: वेटिंग टिकट वालों को स्लीपर-AC कोच में नहीं मिलेगी एंट्री, लगेगा जुर्माना

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उलटफेर, खरीदारी से पहले जान लें आज के दाम

जानकारों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती, डॉलर की कमजोरी और घरेलू आभूषण कारोबारियों की मांग में तेजी इसकी प्रमुख...
बिजनेस  टॉप न्यूज़ 
सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उलटफेर, खरीदारी से पहले जान लें आज के दाम

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software