- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में भीषण सड़क हादसा: डंपर पलटकर कार पर गिरा, एक की मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल
इंदौर में भीषण सड़क हादसा: डंपर पलटकर कार पर गिरा, एक की मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल
Indor

शहर के कनाडिया ब्रिज क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इस भयावह दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं एक अन्य युवक का हाथ कट गया।
हादसे के वक्त कार में मौजूद आस्था (21 वर्ष) और उनकी मां शीतल अग्रवाल (55 वर्ष), निवासी महू, गंभीर चोटों के साथ घायल हो गईं। दोनों को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही कनाडिया पुलिस मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद कार को काटकर उसमें फंसे मृतक के शव को बाहर निकाला गया, हालांकि अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं एक अन्य घायल व्यक्ति जिसकी बांह कट गई, उसकी भी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
हादसे के चलते बायपास मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस बल ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक को सुचारु किया और जेसीबी की सहायता से सड़क पर पलटे डंपर को हटाया गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे को लापरवाही और तेज रफ्तार का परिणाम बताया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में किस प्रकार की जांच और कार्रवाई करता है।