- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर निगम नेता-प्रतिपक्ष विवाद: कांग्रेस ने बनाई 3 सदस्यीय जांच कमेटी
रायपुर निगम नेता-प्रतिपक्ष विवाद: कांग्रेस ने बनाई 3 सदस्यीय जांच कमेटी
Raipur, cg
1.jpg)
रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में गहराता विवाद अब जांच के चरण में पहुंच चुका है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता लेखराम साहू करेंगे। इस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी और सुनील माहेश्वरी भी सदस्य हैं।
दरअसल, कांग्रेस के पार्षद संदीप साहू को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेता प्रतिपक्ष बनाने का पत्र जारी किया गया था, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने आकाश तिवारी को यह पद सौंप दिया। इस फैसले के बाद 5 कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। पार्टी की जांच कमेटी इन सभी घटनाओं की गहराई से जांच करेगी और 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब संदीप साहू को अचानक नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया गया और उनकी जगह आकाश तिवारी को नियुक्त किया गया। आकाश तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस फैसले के बाद पार्टी के भीतर नाराजगी बढ़ी और कई नेताओं ने सार्वजनिक रूप से विरोध किया।
पार्टी के भीतर हुई इस हलचल ने कांग्रेस को नई चुनौती दी है, खासकर उन पार्षदों के इस्तीफे से जो निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर चिंतित थे।