रेलवे का सख्त फैसला: वेटिंग टिकट वालों को स्लीपर-AC कोच में नहीं मिलेगी एंट्री, लगेगा जुर्माना

JAGRAN DESK

भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट यात्रियों के लिए बड़ा और कड़ा कदम उठाया है।

1 मई 2025 से लागू हुए नए नियमों के तहत अब वेटिंग टिकट रखने वाले यात्री स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे। यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो जुर्माना लगाया जाएगा और रिजर्व कोच से उतार भी दिया जाएगा।


क्या है नया नियम?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक:

  • अब वेटिंग टिकट धारकों को केवल जनरल (अनारक्षित) डिब्बों में यात्रा की अनुमति होगी।

  • चाहे टिकट ऑनलाइन बुक किया गया हो या काउंटर से, अगर टिकट कन्फर्म नहीं है तो आप स्लीपर या एसी कोच में नहीं चढ़ सकते।


जुर्माने की रकम

नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा:

  • स्लीपर कोच में यात्रा करने पर ₹250 तक जुर्माना

  • एसी कोच में यात्रा करने पर ₹440 तक जुर्माना

  • साथ ही बोर्डिंग स्टेशन से अगले स्टेशन तक का अतिरिक्त किराया भी वसूला जा सकता है।

रेलवे ने टीटीई को इन नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।


स्टेशन पर रोका जाएगा, रिजर्व कोच में नहीं चढ़ने दिया जाएगा

यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट लेकर अगले स्टेशन पर आरक्षित कोच में चढ़ने की कोशिश करता है, तो उसे:

  • रोक दिया जाएगा

  • कोच से उतार कर जुर्माना वसूला जाएगा

इस कदम का उद्देश्य रिजर्व कोच में अनधिकृत भीड़ को रोकना और कन्फर्म टिकट धारकों को बेहतर यात्रा अनुभव देना है।


एडवांस टिकट बुकिंग में भी बदलाव

रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को भी घटा दिया है:

  • पहले यात्री 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते थे

  • अब यह अवधि घटकर 60 दिन हो गई है

  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अब वन टाइम पासवर्ड (OTP) अनिवार्य किया गया है


क्यों लाए गए ये बदलाव?

भारतीय रेलवे का कहना है कि:

  • वेटिंग यात्रियों के आरक्षित कोच में घुसने से अव्यवस्था और असुरक्षा फैलती है

  • नियमों के जरिए यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना मकसद है

  • वेटिंग टिकट वालों को जनरल कोच की सुविधा मिलती रहेगी


क्या करें यात्री?

यदि आप एसी या स्लीपर कोच में यात्रा की योजना बना रहे हैं तो:

  • सुनिश्चित करें कि आपकी टिकट कन्फर्म हो

  • वेटिंग टिकट के साथ रिजर्व कोच में चढ़ने से बचें

  • अन्यथा आपको न सिर्फ जुर्माना भरना पड़ सकता है, बल्कि यात्रा में भी बाधा आ सकती है

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

अंतिम संस्कार को लेकर छत्तीसगढ़ में विवाद: 'संविधान चाहिए, कब्रिस्तान चाहिए' के नारे लगाते हुए सड़क पर शव रखकर ईसाई समुदाय ने किया प्रदर्शन

बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक में अंतिम संस्कार की विधि को लेकर दो समुदायों के बीच गहराया विवाद अब प्रशासन...
छत्तीसगढ़ 
अंतिम संस्कार को लेकर छत्तीसगढ़ में विवाद: 'संविधान चाहिए, कब्रिस्तान चाहिए' के नारे लगाते हुए सड़क पर शव रखकर ईसाई समुदाय ने किया प्रदर्शन

गर्मी में ऑयली स्किन से परेशान? ये 100% नेचुरल उपाय देंगे फ्रेश और ग्लोइंग फेस

गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन की समस्या आम बात है, लेकिन यह सिर्फ एक कॉस्मेटिक परेशानी नहीं, बल्कि त्वचा...
लाइफ स्टाइल 
 गर्मी में ऑयली स्किन से परेशान? ये 100% नेचुरल उपाय देंगे फ्रेश और ग्लोइंग फेस

SBI देगा ₹15.90 प्रति शेयर डिविडेंड, तिमाही मुनाफे में 10% की गिरावट; फिर भी आय में 12% की बढ़त

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के...
बिजनेस 
SBI देगा ₹15.90 प्रति शेयर डिविडेंड, तिमाही मुनाफे में 10% की गिरावट; फिर भी आय में 12% की बढ़त

सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर ली करवट, आंधी-तूफान के कारण बड़े नुकसान

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदला है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश...
छत्तीसगढ़ 
सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर ली करवट, आंधी-तूफान के कारण बड़े नुकसान
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software