- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- चंदन और ड्रायफ्रूट से सजा बाबा महाकाल का दिव्य रूप
चंदन और ड्रायफ्रूट से सजा बाबा महाकाल का दिव्य रूप
Ujjain, MP

ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष दशमी तिथि पर गुरुवार 22 मई की अलसुबह उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
भोर 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही बाबा महाकाल की भस्म आरती का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया।
पंचामृत से हुआ अभिषेक, हुआ विशेष श्रृंगार
आरती से पूर्व भगवान महाकाल का जल से स्नान कर अभिषेक किया गया। इसके बाद पारंपरिक विधि से दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से निर्मित पंचामृत से बाबा का पूजन संपन्न हुआ।
शनिवार को विशेष श्रृंगार के अंतर्गत बाबा महाकाल को चंदन, भस्म, और सुगंधित पुष्पों से सजाया गया। रजत से निर्मित शेषनाग मुकुट, मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ बाबा को ड्रायफ्रूट से आकर्षक रूप से अलंकृत किया गया।
भस्म आरती में गूंजे जयकारे
सुबह की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। उन्होंने नंदी महाराज के कान में जाकर अपनी मनोकामनाएं प्रकट कीं। मंदिर परिसर “जय महाकाल” के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पुण्य लाभ लेने उमड़े श्रद्धालु
हर शनिवार और विशेष तिथियों पर बाबा महाकाल का यह श्रृंगार और आरती दर्शन के लिए अत्यंत दुर्लभ माना जाता है। भक्तों का मानना है कि इस दिव्य दर्शन मात्र से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।