मध्यप्रदेश में बैंकिंग सेवाएं ठप: 5-डे वीक की मांग पर 40 हजार कर्मचारी हड़ताल पर, 7 हजार शाखाओं में ताले

भोपाल (म.प्र.)

On

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर प्रदेशभर में प्रदर्शन, भोपाल में वित्त मंत्री के खिलाफ नारे; नकद और चेक लेन-देन प्रभावित

मध्यप्रदेश में मंगलवार को बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। पांच दिवसीय कार्य सप्ताह (5-डे वीक) समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर करीब 40 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। इसके चलते प्रदेश की लगभग 7 हजार बैंक शाखाओं में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। एक ही दिन में लाखों खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि करोड़ों रुपये के बैंकिंग लेन-देन पर असर पड़ा।

यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के देशव्यापी आह्वान पर की गई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं पर ताले लटके रहे। चेक क्लियरेंस, कैश जमा-निकासी, ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट और काउंटर आधारित सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं।

भोपाल में प्रदर्शन, नारेबाजी

राजधानी भोपाल में बैंककर्मियों ने एमपी नगर स्थित सरकारी प्रेस के पास पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने रैली निकालकर सभा की। इस दौरान कर्मचारियों ने वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग की। कर्मचारियों का कहना था कि लंबे समय से सहमति बनने के बावजूद सरकार 5-डे वीक को लागू नहीं कर रही है।

उज्जैन सहित अन्य शहरों में भी असर

उज्जैन में करीब 290 बैंक शाखाओं के 4 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। कॉसमॉस मॉल के सामने केनरा बैंक शाखा पर बड़ी संख्या में बैंककर्मी एकत्र हुए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। यूनाइटेड यूनियन ऑफ बैंक फोरम के संयोजक विपिन सतोरिया ने बताया कि देशभर में बैंक यूनियनों ने एकजुट होकर इस आंदोलन को समर्थन दिया है।

उनका कहना है कि 8 मार्च 2024 को सरकार और बैंक यूनियनों के बीच 5-डे वीक को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन करीब 690 दिन बीतने के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया। इससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है।

कौन-कौन से बैंक रहे बंद

हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित कई बड़े बैंक शामिल रहे। कर्मचारियों का कहना है कि बढ़ते कार्यभार और सीमित स्टाफ के कारण पांच दिवसीय कार्य सप्ताह अब जरूरी हो गया है।

ग्राहकों को क्या राहत

हालांकि, बैंक हड़ताल का असर डिजिटल सेवाओं पर नहीं पड़ा। UPI, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहीं। लेकिन कई जगह एटीएम में नकदी की कमी की आशंका भी जताई गई है।

बैंक यूनियनों ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने जल्द मांगों पर फैसला नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, आम ग्राहकों को सलाह दी गई है कि जरूरी बैंकिंग काम पहले से डिजिटल माध्यमों से निपटा लें।

-----

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर: निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर तेज़ शिफ्ट

टाप न्यूज

सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर: निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर तेज़ शिफ्ट

वैश्विक तनाव, रुपये की कमजोरी और बढ़ती औद्योगिक मांग से कीमती धातुओं में ऐतिहासिक उछाल
बिजनेस 
सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर: निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर तेज़ शिफ्ट

भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का असर: मर्सिडीज-BMW जैसी इम्पोर्टेड कारें होंगी सस्ती

यूरोपीय कारों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 110% से घटकर 10%, सालाना 2.5 लाख गाड़ियों पर लागू होगा लाभ
बिजनेस 
भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का असर: मर्सिडीज-BMW जैसी इम्पोर्टेड कारें होंगी सस्ती

स्टेबलकॉइन : नई वैश्विक वित्तीय संरचना के संकेत

बड़े बैंक, भुगतान नेटवर्क और नियामक संस्थाओं की भागीदारी से मुख्यधारा में पहुंची डिजिटल मुद्रा तकनीक
देश विदेश 
स्टेबलकॉइन : नई वैश्विक वित्तीय संरचना के संकेत

मेकअप के आसान ट्रिक्स: रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल में स्टाइल और फ्रेशनस बढ़ाने के तरीके

मेकअप केवल सुंदरता बढ़ाने का साधन नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को निखारने का तरीका भी है। आसान...
लाइफ स्टाइल 
मेकअप के आसान ट्रिक्स: रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल में स्टाइल और फ्रेशनस बढ़ाने के तरीके

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.