- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिंगरौली के क्रेशर प्लांट में मिली लाश, ग्रामीणों का आरोप- हत्या कर रेत में दबा दिया गया शव
सिंगरौली के क्रेशर प्लांट में मिली लाश, ग्रामीणों का आरोप- हत्या कर रेत में दबा दिया गया शव
Singrauli

सिंगरौली जिले के खैरही गांव में एक निर्माणाधीन हापर क्रेशर प्लांट में अली अहमद नामक मजदूर की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि अली अहमद को हत्या कर रेत के टीले में दबा दिया गया था। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए माडा और सरई थाना पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता ठेका कंपनी में मजदूरी का काम कर रहे थे। वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए रात करीब 9 बजे काम पर आए थे, लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे। दोपहर में यह खबर आई कि अली अहमद रेत के ढेर में दबा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी ने सही तरीके से जवाब नहीं दिया और शव को छिपाने की कोशिश की। खैरही के ग्रामीणों ने बताया कि इस कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं। अली अहमद के साथ हुई घटना के बाद शव को छुपाने के लिए रेत में दबा दिया गया था, लेकिन साथी मजदूरों ने देख लिया, जिससे यह मामला सामने आया।
एसडीओपी के के पांडेय ने मामले पर कहा कि यह जांच का विषय है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, मृतक के परिजनों को 12 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है। शव को अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और ग्रामीणों को समझाइश दी गई है।