- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एमपी में पकड़े गए तमिलनाडु गोल्ड लूट के दो आरोपी, 10 करोड़ का सोना और लाखों कैश बरामद
एमपी में पकड़े गए तमिलनाडु गोल्ड लूट के दो आरोपी, 10 करोड़ का सोना और लाखों कैश बरामद
Sendhwa, MP

तमिलनाडु में हुई 10 करोड़ रुपए की गोल्ड लूट के दो फरार आरोपियों को बड़वानी की सेंधवा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 9.424 किलो सोना, 3 लाख 5 हजार रुपए कैश, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए।
एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि यह कार्रवाई बालसमुद चेक पोस्ट पर हुई। निमाड़ रेंज डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में नांगलवाड़ी, सेंधवा शहर और ग्रामीण थानों की संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम ने बस में भाग रहे मांगीलाल कानाराम (22) और विक्रम रामनिवास जाट (18) को पकड़ लिया। आरोपियों के बैग से सोने के आभूषण, सिल्लियां, कैश और हथियार बरामद हुए।
आरोपियों ने लूटे गए सोने को गलाकर उससे प्राप्त लगभग 11 लाख रुपए गरीबों और गोशाला में दान किए।
कैसे हुई थी लूट
तमिलनाडु के त्रिची जिले के समयपुरा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास 13 सितंबर को वारदात हुई थी। चेन्नई जा रहे गुनावंत, महेश और ड्राइवर प्रदीप की गाड़ी को काली कार में सवार अपराधियों ने रोका। इसके बाद ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर कट्टे की नोक पर सोना और कैश लूट लिया गया।
घटना के दो दिन बाद ही पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान दो आरोपी फरार थे, जिन्हें रविवार को सेंधवा में पकड़ा गया।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस को सौंपा जाएगा। पुलिस आरोपियों से लूटे गए सोने और कैश की पूरी जानकारी जुटा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले भी दर्ज हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!