- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खरगोन में 2 पिस्टल और 10 कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार, 6 माह से था फरार
खरगोन में 2 पिस्टल और 10 कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार, 6 माह से था फरार
Khargone, MP
पवन गुलजार सिकलीगर पर गुजरात, राजस्थान और दिल्ली में 25 केस; पुलिस ने रिमांड पर लिया
खरगोन पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल धार जिले के फरार आरोपी पवन गुलजार सिकलीगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपए मूल्य की दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि पवन गुलजार पर दिल्ली, राजस्थान, गुजरात एटीएस, इंदौर, अलीराजपुर और धार सहित विभिन्न राज्यों और जिलों में कुल 25 अपराध दर्ज हैं। उसे कई राज्यों में इनामी स्थायी वारंटी घोषित की गई थी। आरोपी शातिर था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया और रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर ही पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।
बेड़िया थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने जानकारी दी कि पवन पर 6 मई 2025 को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसी समय आरोपी सुंदरसिंह को 10 देशी पिस्टल और 2 देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि पवन ने ही सुंदरसिंह को हथियार लेने भेजा था।
पुलिस के अनुसार, पवन सिकलीगर पिछले छह माह से फरार था और सिंघाना क्षेत्र में छिपा हुआ था। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब अन्य सहयोगियों और हथियारों की तस्करी के नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
इस गिरफ्तारी से राज्य और पड़ोसी राज्यों में हथियार तस्करी की गतिविधियों पर कड़ा प्रहार होने की उम्मीद है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
