- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पैदल मार्च: स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर...
उज्जैन में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पैदल मार्च: स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी
Ujjain, MP
शहीद पार्क से फव्वारा चौक तक निकला डेढ़ किमी का मार्च, राष्ट्र एकता और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश
उज्जैन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को एकता और राष्ट्रनिर्माण का संदेश देते हुए डेढ़ किलोमीटर लंबा पैदल मार्च आयोजित किया गया। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ निकले इस मार्च में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। यह आयोजन आज की ताज़ा ख़बरों और राष्ट्रीय समाचार अपडेट में प्रमुख रहा।
शहीद पार्क से हुई शुरुआत, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पार्क में हुई, जहां स्कूली विद्यार्थियों ने मलखंभ और सांस्कृतिक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण माहौल प्रदान किया। इसके बाद भारत माता की आरती की गई और मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के योगदान पर अपने विचार रखे।
सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया, महापौर मुकेश टटवाल और निगम सभापति कलावती यादव ने भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण में सरदार पटेल की भूमिका को याद किया। सभी ने शहीदों को नमन करते हुए पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाई।
डेढ़ किमी का मार्ग, शहरवासियों की सक्रिय भागीदारी
मार्च शहीद पार्क से टावर चौक, चामुंडा माता चौराहा और मालीपुरा से होते हुए फव्वारा चौक तक पहुंचा। मार्ग में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होते गए, जिससे यह आयोजन एक पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी और ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया का हिस्सा बन गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यह मार्च संपन्न हुआ।
मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए और सरदार पटेल के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। शहर के स्कूलों और सामाजिक संगठनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को जनभागीदारी के सफल उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया।
नागदा में भी होगा आयोजन
आयोजकों के अनुसार, इसी तरह का एक और पैदल मार्च 25 नवंबर को नागदा में आयोजित किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से इसमें भी सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की है।
राष्ट्र की एकता के प्रतीक की याद में विशेष कार्यक्रम
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यह मार्च न केवल उज्जैन में उत्साह का केंद्र रहा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों में भी चर्चा का विषय बना। प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश मजबूत करते हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
