- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, कई अभी छिपे
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, कई अभी छिपे
Jagran Desk

कुलगाम से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गुड्डर क्षेत्र के जंगलों में आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हुई। सेना ने इस अभियान को 'ऑपरेशन गुड्डर' का नाम दिया है।
मुठभेड़ में सेना ने एक लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी को मार गिराया है, जबकि अन्य 3-4 आतंकी अभी जंगल में छिपे हुए हैं। इस घटना में एक JCO और एक जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस, सेना की 9RR और CRPF की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्चिंग अभियान चलाया गया, लेकिन जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध जगह पर पहुंचे, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को खदेड़ने का प्रयास किया। मुठभेड़ स्थल पर अब भी गोलीबारी जारी है, और अतिरिक्त बलों को भी इलाके में तैनात किया गया है।
पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, संदिग्ध मंसूबे की जांच जारी
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में BSF जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सिराज खान बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी है। ऑक्ट्रोई चौकी के पास रविवार रात करीब 9:20 बजे उसे देखा गया। कुछ राउंड फायरिंग के बाद घुसपैठिए को पकड़ लिया गया। उसके पास से पाकिस्तानी करंसी भी बरामद हुई है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है ताकि उसके पीछे छुपे उद्देश्य को सामने लाया जा सके।
पिछले ऑपरेशनों की अहमियत
-
गुरेज सेक्टर ऑपरेशन (26 अगस्त) में दो आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें से एक बागू खान था। उसे 'ह्यूमन GPS' भी कहा जाता था। यह आतंकी 1995 से लगातार घुसपैठ की कोशिशों में शामिल था। सुरक्षा बलों की कड़ी जांच और सर्च ऑपरेशन के बाद उसे नष्ट किया गया।
-
ऑपरेशन अखल (1-12 अगस्त) में कुलगाम में एक और लश्करी आतंकी हारिस डार को ढेर किया गया था।
सेना और सुरक्षा बल पूरे इलाके में पूरी सतर्कता के साथ अभियान चला रहे हैं ताकि सभी आतंकियों को पकड़कर सुरक्षात्मक स्थिति बहाल की जा सके। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!