- Hindi News
- बालीवुड
- ‘धुरंधर’ पर दूसरी पोस्ट डालकर फिर घिरे ऋतिक रोशन, पहली टिप्पणी के बाद अब तारीफ पर भी ट्रोलिंग
‘धुरंधर’ पर दूसरी पोस्ट डालकर फिर घिरे ऋतिक रोशन, पहली टिप्पणी के बाद अब तारीफ पर भी ट्रोलिंग
bollywood
फिल्म की राजनीति से असहमति जताने के बाद दोबारा सराहना करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उड़ाया मजाक
अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज के बाद ऋतिक ने पहले एक पोस्ट में फिल्म की तारीफ की थी, लेकिन साथ ही इसकी राजनीति से असहमति जताई थी। इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। अब दूसरी बार फिल्म की खुलकर सराहना करने पर भी ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।
दूसरी पोस्ट में क्या कहा ऋतिक ने
ऋतिक रोशन ने गुरुवार को अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर एक विस्तृत पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि फिल्म अब भी उनके दिमाग से बाहर नहीं निकल रही है। ऋतिक ने निर्देशक आदित्य धर की फिल्ममेकिंग की तारीफ की और रणवीर सिंह के अभिनय को उनके करियर का प्रभावशाली सफर बताया।
पोस्ट में उन्होंने अक्षय खन्ना को अपना पसंदीदा अभिनेता बताते हुए कहा कि यह फिल्म साबित करती है कि वे क्यों इतने खास हैं। इसके अलावा आर. माधवन की शालीनता और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस की सराहना की गई, वहीं राकेश बेदी के अभिनय को “कमाल से भी ऊपर” बताया। ऋतिक ने मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीम की भी खुलकर प्रशंसा की और फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार जताया।
पहली पोस्ट बनी ट्रोलिंग की वजह
इससे पहले ऋतिक ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा था कि वे कहानी और सिनेमा की ताकत के कायल हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि वे फिल्म में दिखाई गई राजनीति से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। उन्होंने एक नागरिक के रूप में फिल्ममेकर की जिम्मेदारियों पर चर्चा की जरूरत भी बताई थी।
सोशल मीडिया पर क्यों बढ़ा विवाद
दूसरी पोस्ट सामने आने के बाद कई यूजर्स ने ऋतिक को उनकी पहली पोस्ट की याद दिलाई। कुछ ने लिखा कि इस बार उन्होंने “असहमति वाली लाइन” जोड़ना भूल गए, तो कुछ ने सवाल उठाया कि क्या उनके इंस्टाग्राम और X अकाउंट अलग-अलग लोग संभाल रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि पहले दूरी बनाना और फिर खुलकर तारीफ
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
