- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सूरजपुर में कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढही, 3 मजदूरों की मौत; एक की हालत गंभीर
सूरजपुर में कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढही, 3 मजदूरों की मौत; एक की हालत गंभीर
Surajpur, CG
नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में चावल निकालते समय हादसा, कमजोर दीवार चावल का भार नहीं सह सकी; मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। नयनपुर गांव स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर कोल्ड स्टोरेज के भीतर चावल के बोरे निकाल रहे थे। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10 बजे मजदूर कोल्ड स्टोरेज में रखे चावल के बोरे बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक कोल्ड स्टोरेज की एक दीवार भरभराकर गिर गई। कुछ ही क्षणों में पास की दूसरी दीवार भी ढह गई, जिससे चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान एक और मजदूर ने दम तोड़ दिया। एक मजदूर की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
जांच में सामने आया है कि कोल्ड स्टोरेज की दीवार काफी कमजोर थी और अंदर भारी मात्रा में रखे चावल का भार वहन नहीं कर सकी। चावल निकालने की प्रक्रिया के दौरान दबाव असंतुलित हुआ, जिससे दीवार गिरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।
घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मलबा हटाने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं कोई अन्य मजदूर मलबे में फंसा न हो। मौके पर एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
हादसे के बाद कोल्ड स्टोरेज के बाहर ग्रामीणों और मजदूरों में आक्रोश देखने को मिला। मृतक मजदूरों के परिजन और ग्रामीण मुआवजे तथा कोल्ड स्टोरेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने बताया कि हादसे में तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रोविडेंट फंड से जुड़े नियमों के अनुसार मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि सूचना मिलते ही आसपास के थाना प्रभारियों को मौके पर भेजा गया था और तत्काल रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला गया। जांच के बाद यदि लापरवाही सामने आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक और भंडारण इकाइयों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर रहा है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि कोल्ड स्टोरेज की संरचनात्मक स्थिति और संचालन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
