- Hindi News
- देश विदेश
- वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने संसद हमले की जांच टीम के सदस्य रहे हृदय भूषण की सेवानिवृत्ति पर
वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने संसद हमले की जांच टीम के सदस्य रहे हृदय भूषण की सेवानिवृत्ति पर की बहादुरी की सराहना
Digital Desk
वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी हृदय भूषण की बहादुरी और उनके लंबे सार्वजनिक सेवा काल की सराहना की
हृदय भूषण हाल ही में सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह अपनी पत्नी और दिल्ली राज्य पैरा ओलंपिक समिति की अध्यक्ष पारुल सिंह के साथ उपस्थित थे।
हृदय भूषण ने 2001 में हुए संसद हमले की जांच टीम में अहम भूमिका निभाई थी। यह हमला भारत की सबसे बड़ी आतंकवादी घटनाओं में से एक था, जिसने न केवल देश को झकझोर दिया, बल्कि भारतीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए थे।
एक अनुभवी एन्काउंटर विशेषज्ञ के रूप में हृदय भूषण ने दिल्ली पुलिस में कई दशकों तक सेवा की और आतंकवाद विरोधी व संगठित अपराध से संबंधित कई हाई-रिस्क ऑपरेशनों का हिस्सा रहे। अपने करियर के दौरान उन्हें सात से अधिक वीरता पुरस्कार और कई सम्मानजनक प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए, जो उनके साहस और पेशेवर उत्कृष्टता को प्रमाणित करते हैं।
इस मौके पर राकेश कुमार सिंह ने कहा, “हृदय भूषण की सेवानिवृत्ति एक शानदार पुलिसिंग करियर का समापन है। संसद हमले की जांच में उनकी भूमिका और स्पेशल सेल में उनके वर्षों का समर्पण असाधारण साहस और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। देश उनका योगदान हमेशा सम्मान और गर्व के साथ याद करेगा।”
आज, जब देश संसद हमले की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है, यह सभा हृदय भूषण जैसे अधिकारियों की प्रतिबद्धता को उजागर करती है, जिनका काम अक्सर पर्दे के पीछे रहता है, लेकिन जो लगातार भारतीय आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बना रहे हैं।
