- Hindi News
- बालीवुड
- प्रभास की 300 करोड़ी ‘स्पिरिट’ से बाहर हुए बॉबी देओल, डॉन ली की एंट्री से बढ़ी विलेन की टक्कर
प्रभास की 300 करोड़ी ‘स्पिरिट’ से बाहर हुए बॉबी देओल, डॉन ली की एंट्री से बढ़ी विलेन की टक्कर
Bollywood
संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ के बाद फिर बॉबी देओल को लेने का विचार किया था, लेकिन 300 करोड़ बजट वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ में उनकी जगह साउथ कोरिया के स्टार डॉन ली को चुना गया।
साउथ सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 300 करोड़ के अनुमानित बजट वाली इस मेगा-फिल्म में पहले बॉबी देओल को विलेन के रूप में शामिल करने की योजना थी, लेकिन अब उनका नाम फाइनल सूची से हटा दिया गया है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी जगह साउथ कोरियन सुपरस्टार डॉन ली को साइन कर लिया है। इस फैसले ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा छेड़ दी है।
प्रभास अगले साल कई बड़ी फिल्मों के साथ वापसी करने वाले हैं। सबसे पहले वे ‘द राजा साब’ में नजर आएंगे, जिसके बाद संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ उनकी सबसे महत्वपूर्ण परियोजना मानी जा रही है। इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और यह आज की ताज़ा ख़बरें तथा भारत समाचार अपडेट में लगातार ट्रेंड कर रही है।
क्यों हुआ बॉबी देओल का पत्ता साफ?
संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अपोजिट बॉबी देओल को दमदार विलेन के रूप में प्रस्तुत किया था। फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 915 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉबी देओल की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई। इसी कारण ‘स्पिरिट’ के शुरुआती चरण में वांगा ने उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया।
लेकिन बाद में टीम ने फैसला लिया कि प्रभास के सामने इस बार बिल्कुल नया और अप्रत्याशित चेहरा उतारा जाए। रिपोर्टों के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा नहीं चाहते थे कि ‘एनिमल’ की किसी भी सफलता-सूत्र को दोहराया जाए। इसलिए उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय फेस को शामिल करने का निर्णय लिया।
डॉन ली की बड़ी एंट्री
इस फैसले का फायदा मिला कोरियन स्टार डॉन ली को, जिन्हें ‘ट्रेन टू बुसान’ और ‘इटर्नल्स’ जैसी फिल्मों में उनकी दमदार मौजूदगी के लिए जाना जाता है। माना जा रहा है कि वे ‘स्पिरिट’ के मुख्य प्रतिनायक होंगे और प्रभास के किरदार से उनका तीखा टकराव फिल्म की सबसे बड़ी USP साबित होगा।
फिल्म में तृप्ति डिमरी, विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कास्टिंग पैटर्न की वजह से फिल्म पहले ही पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी और ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया में हाई बज बना चुकी है।
रणबीर कपूर की एंट्री बनेगी टर्निंग पॉइंट
कुछ समय पहले यह जानकारी सामने आई थी कि मोहनलाल की फिल्म में विशेष भूमिका होगी, जबकि रणबीर कपूर एक महत्वपूर्ण कैमियो निभाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर का किरदार कहानी के निर्णायक मोड़ पर एंट्री करेगा और उनके साथ प्रभास को पहली बार एक ही फ्रेम में देखने का मौका मिलेगा।
यह संयोजन भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है, क्योंकि प्रभास और रणबीर इससे पहले किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं।
आगे की स्थिति
फिल्म की शूटिंग 2025 के मध्य में तेज़ गति से आगे बढ़ने की उम्मीद है। मेकर्स का दावा है कि ‘स्पिरिट’ का पैमाना प्रभास की अब तक की सभी फिल्मों से बड़ा होगा। बॉबी देओल की जगह डॉन ली के आने से विलेन के किरदार को एक नई ऊर्जा और इंटरनेशनल अपील मिलने की संभावना है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
