- Hindi News
- बालीवुड
- BB 19 के बाद बढ़ा विवाद: नीलम गिरी ने तान्या मित्तल की हरकत को बताया बचकाना, सक्सेस पार्टी का किया ख...
BB 19 के बाद बढ़ा विवाद: नीलम गिरी ने तान्या मित्तल की हरकत को बताया बचकाना, सक्सेस पार्टी का किया खुलासा
बॉलीवुड न्यूज
इंस्टाग्राम अनफॉलो विवाद पर नीलम का बयान; बोलीं—दोस्ती में बात करनी चाहिए थी, न कि दूरी बढ़ानी
बिग बॉस 19’ खत्म होने के बाद भी शो से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार चर्चा में हैं शो की पूर्व कंटेस्टेंट नीलम गिरी और तान्या मित्तल, जिनकी दोस्ती अब सार्वजनिक मतभेद में बदलती नजर आ रही है। नीलम गिरी ने तान्या मित्तल द्वारा इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किए जाने पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है और इसे “बचकाना हरकत” करार दिया है। साथ ही उन्होंने बिग बॉस 19 की पहली सक्सेस पार्टी में तान्या के व्यवहार को लेकर भी कई बातें साझा की हैं।
नीलम गिरी हाल ही में पारस छाबड़ा के एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने बताया कि शो के दौरान तान्या के साथ उनका रिश्ता काफी मजबूत था। दोनों ने घर के अंदर एक-दूसरे पर भरोसा किया और बाहर मिलने-जुलने के कई प्लान भी बनाए थे। हालांकि, शो खत्म होने के बाद परिस्थितियां तेजी से बदलीं। नीलम के मुताबिक, फिनाले के दौरान दोनों के बीच बातचीत सामान्य रही, लेकिन उसके बाद तान्या से संपर्क टूट गया।
नीलम ने बताया कि उन्हें सीधे तान्या से नहीं, बल्कि एक दोस्त के जरिए यह पता चला कि तान्या ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यह जानकर वह हैरान और आहत हुईं। नीलम का कहना है कि अगर कोई गलतफहमी थी, तो उसे बातचीत से सुलझाया जा सकता था। सोशल मीडिया पर अनफॉलो करना उन्हें बहुत छोटी और गैर-जरूरी बात लगी।
इस विवाद में तब और तूल आया, जब नीलम ने ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पार्टी के दौरान तान्या उनसे मिलने जरूर आईं, लेकिन उनका व्यवहार सामान्य दोस्त जैसा नहीं था। नीलम के अनुसार, वह उस समय नाचने में व्यस्त थीं और मन ही मन नाराज भी थीं। तान्या ने औपचारिक तौर पर हालचाल पूछा और आगे बढ़ गईं, जबकि नीलम को उम्मीद थी कि तान्या खुलकर बात करेंगी।
नीलम ने कहा कि शो के भीतर तान्या अक्सर उनसे कहती थीं कि किसी भी बात को लेकर वह सिर्फ उनसे ही चर्चा करें। लेकिन शो के बाहर आते ही तान्या का रवैया पूरी तरह बदल गया। नीलम का आरोप है कि यह बदलाव अचानक और बिना किसी स्पष्ट कारण के हुआ।
वहीं, तान्या मित्तल पहले ही मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कर चुकी हैं कि उन्होंने नीलम को इसलिए अनफॉलो किया क्योंकि शो के बाद नीलम के कुछ इंटरव्यू क्लिप्स में उन्हें “नकली” और “झूठा” कहा गया था। तान्या के मुताबिक, इससे उनका भरोसा टूटा और उन्होंने दूरी बनाना बेहतर समझा।फिलहाल, दोनों के बयान सामने आने के बाद यह साफ है कि बिग बॉस 19 के बाद की यह दोस्ती अब मतभेद और आरोपों में बदल चुकी है
--------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
