- Hindi News
- बालीवुड
- कृति सेनन ने बहन नूपुर के संगीत में जमकर किया डांस, भोजपुरी ‘लॉलीपॉप’ पर ठुमकों ने लूटी महफिल
कृति सेनन ने बहन नूपुर के संगीत में जमकर किया डांस, भोजपुरी ‘लॉलीपॉप’ पर ठुमकों ने लूटी महफिल
बॉलीवुड न्यूज
उदयपुर में नूपुर सेनन की शादी से पहले संगीत समारोह में कृति सेनन का देसी अंदाज़ चर्चा में, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों पारिवारिक जश्न के रंग में पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं। उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी से पहले आयोजित संगीत समारोह में कृति ने ऐसा डांस किया कि पूरा माहौल झूम उठा। समारोह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें कृति सेनन भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर बेफिक्र अंदाज़ में ठुमके लगाती दिख रही हैं। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
यह संगीत समारोह राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया गया, जहां 11 जनवरी को नूपुर सेनन सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी की रस्में पहले ही हल्दी और संगीत के साथ शुरू हो चुकी हैं। इसी दौरान हुए संगीत कार्यक्रम में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। कृति सेनन के साथ अभिनेता वरुण शर्मा भी डांस फ्लोर पर नजर आए, जिनके साथ उनकी जुगलबंदी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
कृति सेनन के डांस वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने जहां उनके देसी अंदाज़ की तारीफ की, वहीं कुछ ने मजेदार टिप्पणियां भी कीं। एक यूजर ने लिखा कि “इतनी ग्रैंड शादी में भोजपुरी गाना बजते देख मजा आ गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि “छोटी बहन की शादी हो गई, अब कृति की शादी को लेकर रिश्तेदार सवाल पूछेंगे।” कुल मिलाकर, कृति का यह डांस इंटरनेट पर ट्रेंडिंग कंटेंट बन गया।
भावुक पल भी आए सामने
सिर्फ मस्ती ही नहीं, बल्कि संगीत समारोह में भावुक क्षण भी देखने को मिले। एक अन्य वीडियो में कृति सेनन अपनी मां के साथ बहन नूपुर के लिए खास परफॉर्मेंस देती नजर आईं। मां-बेटी की यह जोड़ी नूपुर को आशीर्वाद देती दिखी, जिसे देखकर वहां मौजूद मेहमानों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो गए। इस परफॉर्मेंस को शादी के सबसे खास पलों में से एक बताया जा रहा है।
कौन हैं नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन
नूपुर सेनन पेशे से सिंगर और एक्ट्रेस हैं, जबकि स्टेबिन बेन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और हाल ही में अपनी सगाई की तस्वीरें साझा कर रिश्ते को सार्वजनिक किया था। शादी से पहले दोनों उदयपुर पहुंच चुके हैं, जहां ईसाई रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न होगा।
शादी के मुख्य समारोह से पहले और भी रस्मों के वीडियो सामने आने की संभावना है। फैंस को अब नूपुर-स्टेबिन की वेडिंग से जुड़ी तस्वीरों और कृति सेनन के और खास पलों का इंतजार है। फिलहाल, संगीत समारोह में कृति का डांस इस शादी का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला पल बन गया है।
----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
