- Hindi News
- बालीवुड
- बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, सारा अर्जुन की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई चर्चा
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, सारा अर्जुन की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई चर्चा
बालीवुड न्यूज़
36वें दिन भी करोड़ों की कमाई, वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस इंटरनेट पर बनीं ट्रेंडिंग टॉपिक
दिसंबर 2025 में रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। रिलीज के 36 दिन बाद भी फिल्म की कमाई करोड़ों में बनी हुई है, जो मौजूदा समय में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। उनकी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 36वें दिन भी भारत में तीन करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। फिल्म को रिलीज हुए 37 दिन हो चुके हैं और अब तक इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। ऐसे समय में जब कई बड़ी फिल्में पहले हफ्ते के बाद संघर्ष करती नजर आ रही हैं, ‘धुरंधर’ का लंबा और स्थिर रन फिल्म इंडस्ट्री के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
हालांकि, बीते 24 घंटों में फिल्म की कमाई से ज्यादा ध्यान सारा अर्जुन की ओर गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देखते ही देखते हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिलने लगे। तस्वीरों में उनका बदला हुआ लुक और कॉन्फिडेंस साफ नजर आया, जिसने फैंस और इंडस्ट्री दोनों का ध्यान खींचा।
दिलचस्प बात यह रही कि फिल्म में उजैर बलूच का किरदार निभाने वाले अभिनेता दानिश ने भी सारा की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी। उनके कमेंट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा और तेज हो गई। कई फैंस ने सारा के लुक को फिल्म में उनके किरदार से जोड़ते हुए आगे की कहानी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए।
फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के किरदारों की शादी हो चुकी है, जिसके बाद कथानक को आगे बढ़ाने की तैयारी दिखाई दे रही है। मेकर्स पहले ही संकेत दे चुके हैं कि कहानी का विस्तार पार्ट 2 में किया जाएगा। ऐसे में सारा अर्जुन की बढ़ती लोकप्रियता को फिल्म के भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है।
फिल्म समीक्षकों का मानना है कि ‘धुरंधर’ की सफलता सिर्फ स्टार पावर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी कहानी, स्केल और लगातार बना हुआ दर्शकों का भरोसा इसकी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं सारा अर्जुन के लिए यह फिल्म करियर का अहम मोड़ साबित होती नजर आ रही है, जहां वे न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी मजबूत पहचान बना रही हैं।
फिलहाल, ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और सारा अर्जुन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। यह संयोग फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में इसके कारोबार और चर्चा दोनों के जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
--------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
