- Hindi News
- बिजनेस
- तैयार रखें निवेश की रकम! अगले हफ्ते IPO मार्केट में आएगा तूफान, खुलेंगे कमाई के 6 नए मौके
तैयार रखें निवेश की रकम! अगले हफ्ते IPO मार्केट में आएगा तूफान, खुलेंगे कमाई के 6 नए मौके
Business News
शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह बेहद खास रहने वाला है। 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। इस दौरान एक साथ 6 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें एक बड़ा मेनबोर्ड आईपीओ और पांच SME सेगमेंट के इश्यू शामिल हैं। टेक्नोलॉजी, एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टरों से जुड़ी कंपनियां निवेशकों को नए अवसर देने आ रही हैं। 📊 IPO से भरपूर रहेगा अगला हफ्ता बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, यह सप्ताह उन निवेशकों के लिए अहम है जो शुरुआत से किसी कंपनी की ग्रोथ स्टोरी में शामिल होना चाहते हैं। अलग-अलग सेक्टरों के आईपीओ आने से निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को विविधता देने का भी मौका मिलेगा। अधिकतर इश्यू में 12 और 13 जनवरी से बोली प्रक्रिया शुरू होगी, जो अलग-अलग तारीखों पर बंद होगी। 🌐 मेनबोर्ड सेगमेंट में अमागी मीडिया लैब्स पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर अगले हफ्ते का इकलौता मेनबोर्ड आईपीओ Amagi Media Labs का होगा। यह क्लाउड-बेस्ड SaaS कंपनी 13 जनवरी को खुलेगी और 16 जनवरी तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगी। प्राइस बैंड: ₹343 – ₹361 प्रति शेयर इश्यू साइज: लगभग ₹1,788 करोड़ इसमें फ्रेश इश्यू के साथ-साथ OFS भी शामिल है, जिसके जरिए पुराने निवेशक आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे। यह इश्यू साइज और सेक्टर—दोनों लिहाज से सप्ताह का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है। 🏭 SME IPO सेगमेंट में भी जबरदस्त हलचल मेनबोर्ड के अलावा SME प्लेटफॉर्म पर भी पांच कंपनियां उतरने जा रही हैं। इन इश्यू में निवेश से पहले लॉट साइज और जोखिम को समझना जरूरी होगा। 🔹 अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स ओपन: 12 जनवरी | क्लोज: 14 जनवरी प्राइस बैंड: ₹56 – ₹59 लिस्टिंग: NSE SME लॉट साइज: 4,000 शेयर 🔹 नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज ओपन: 12 जनवरी | क्लोज: 15 जनवरी इश्यू साइज: करीब ₹44.87 करोड़ शेयर कीमत: ₹515 लॉट साइज: 480 शेयर 🔹 इंडो एसएमसी ओपन: 13 जनवरी | क्लोज: 15 जनवरी प्राइस बैंड: ₹141 – ₹149 लिस्टिंग: BSE SME न्यूनतम निवेश: 2,000 शेयर 🔹 GRE रिन्यू एनरटेक ओपन: 13 जनवरी | क्लोज: 16 जनवरी प्राइस बैंड: ₹100 – ₹105 सेक्टर: रिन्यूएबल एनर्जी लॉट साइज: 2,400 शेयर 🔹 आर्मर सिक्योरिटी इंडिया ओपन: 14 जनवरी | क्लोज: 19 जनवरी प्राइस बैंड: ₹55 – ₹57 लॉट साइज: 4,000 शेयर 🚀 लिस्टिंग से भी बनेगा माहौल अगला हफ्ता सिर्फ नए आईपीओ तक सीमित नहीं रहेगा। हाल ही में आए कुछ इश्यू के शेयर बाजार में लिस्ट भी होने जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं— भारत कोकिंग कोल, गैबियन टेक्नोलॉजीज, यजुर फाइबर्स, विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और डिफ्रेल टेक्नोलॉजीज। लिस्टिंग के दिन इन शेयरों की चाल से यह तय होगा कि निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलेगा या लॉन्ग टर्म इंतजार करना पड़ेगा। ⚠️ निवेश से पहले जरूरी सलाह IPO में निवेश आकर्षक जरूर होता है, लेकिन इसमें जोखिम भी जुड़ा रहता है। किसी भी इश्यू में पैसा लगाने से पहले कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट, बिजनेस मॉडल और अपने निवेश लक्ष्य को ध्यान में रखना जरूरी है।
शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह बेहद खास रहने वाला है। 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। इस दौरान एक साथ 6 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें एक बड़ा मेनबोर्ड आईपीओ और पांच SME सेगमेंट के इश्यू शामिल हैं। टेक्नोलॉजी, एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टरों से जुड़ी कंपनियां निवेशकों को नए अवसर देने आ रही हैं।
📊 IPO से भरपूर रहेगा अगला हफ्ता
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, यह सप्ताह उन निवेशकों के लिए अहम है जो शुरुआत से किसी कंपनी की ग्रोथ स्टोरी में शामिल होना चाहते हैं। अलग-अलग सेक्टरों के आईपीओ आने से निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को विविधता देने का भी मौका मिलेगा।
अधिकतर इश्यू में 12 और 13 जनवरी से बोली प्रक्रिया शुरू होगी, जो अलग-अलग तारीखों पर बंद होगी।
मेनबोर्ड सेगमेंट में अमागी मीडिया लैब्स पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर
अगले हफ्ते का इकलौता मेनबोर्ड आईपीओ Amagi Media Labs का होगा। यह क्लाउड-बेस्ड SaaS कंपनी 13 जनवरी को खुलेगी और 16 जनवरी तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगी।
-
प्राइस बैंड: ₹343 – ₹361 प्रति शेयर
-
इश्यू साइज: लगभग ₹1,788 करोड़
-
इसमें फ्रेश इश्यू के साथ-साथ OFS भी शामिल है, जिसके जरिए पुराने निवेशक आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे।
यह इश्यू साइज और सेक्टर—दोनों लिहाज से सप्ताह का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है।
SME IPO सेगमेंट में भी जबरदस्त हलचल
मेनबोर्ड के अलावा SME प्लेटफॉर्म पर भी पांच कंपनियां उतरने जा रही हैं। इन इश्यू में निवेश से पहले लॉट साइज और जोखिम को समझना जरूरी होगा।
🔹 अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स
-
ओपन: 12 जनवरी | क्लोज: 14 जनवरी
-
प्राइस बैंड: ₹56 – ₹59
-
लिस्टिंग: NSE SME
-
लॉट साइज: 4,000 शेयर
🔹 नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज
-
ओपन: 12 जनवरी | क्लोज: 15 जनवरी
-
इश्यू साइज: करीब ₹44.87 करोड़
-
शेयर कीमत: ₹515
-
लॉट साइज: 480 शेयर
🔹 इंडो एसएमसी
-
ओपन: 13 जनवरी | क्लोज: 15 जनवरी
-
प्राइस बैंड: ₹141 – ₹149
-
लिस्टिंग: BSE SME
-
न्यूनतम निवेश: 2,000 शेयर
🔹 GRE रिन्यू एनरटेक
-
ओपन: 13 जनवरी | क्लोज: 16 जनवरी
-
प्राइस बैंड: ₹100 – ₹105
-
सेक्टर: रिन्यूएबल एनर्जी
-
लॉट साइज: 2,400 शेयर
🔹 आर्मर सिक्योरिटी इंडिया
-
ओपन: 14 जनवरी | क्लोज: 19 जनवरी
-
प्राइस बैंड: ₹55 – ₹57
-
लॉट साइज: 4,000 शेयर
लिस्टिंग से भी बनेगा माहौल
अगला हफ्ता सिर्फ नए आईपीओ तक सीमित नहीं रहेगा। हाल ही में आए कुछ इश्यू के शेयर बाजार में लिस्ट भी होने जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं—
भारत कोकिंग कोल, गैबियन टेक्नोलॉजीज, यजुर फाइबर्स, विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और डिफ्रेल टेक्नोलॉजीज।
लिस्टिंग के दिन इन शेयरों की चाल से यह तय होगा कि निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलेगा या लॉन्ग टर्म इंतजार करना पड़ेगा।
निवेश से पहले जरूरी सलाह
IPO में निवेश आकर्षक जरूर होता है, लेकिन इसमें जोखिम भी जुड़ा रहता है। किसी भी इश्यू में पैसा लगाने से पहले कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट, बिजनेस मॉडल और अपने निवेश लक्ष्य को ध्यान में रखना जरूरी है।
